UPPSC ने पीसीएस - प्री परीक्षा की नई तारीखाें का किया ऐलान, अब एक ही दिन होगी परीक्षा
UPPCS Pre Exam Date : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथि को बदलते हुए नई तिथि 22 दिसंबर घोषित की है।
UPPCS Pre Exam Date : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथि को बदलते हुए नई तिथि का ऐलान कर दिया है, अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होगी। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतियोगी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए की गई पहल के बाद लिया गया है।
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर अपनी मांगों लेकर पांच दिनों से अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की दखल के बाद UPPSC ने अभ्यर्थियों की मांग को स्वीकार कर लिया और नया नोटिस जारी कर दिया है। अब सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 22 दिसंबर को दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगी। जबकि पहले दो दिनों - 7 व 8 दिसंबर को आयोजित होनी थी। इस परीक्षा में दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोग ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
कई बार स्थगित हुई परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के कैलेंडर के मुताबिक, सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा - 2024, जो 17 मार्च को आयोजित होनी थी। लेकिन, पेपर लीक की घटना सामने आने के कारण 11 फरवरी को सहायक समीक्षा अधिकारी व समीक्षा अधिकारी और पीसीएस सहित पांच परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद जून में, फिर अक्टूबर में परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन पीसीएस परीक्षा को फिर स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण इसे फिर से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अब एक बार फिर से परीक्षा की नई तिथि (22 दिसंबर 2024) का ऐलान किया गया है।