CIVIL SERVICES EXAM 2017: UPSC ने 980 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तरह करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर इस परीक्षा के लिए 22 फरवरी से आवेदन शुरु कर दिए है। यूपीएससी ने 980 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस परीक्षा को पार करने वाले उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त किया जाएगा।;

Update:2017-02-23 14:37 IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर इस परीक्षा के लिए 22 फरवरी से आवेदन शुरु कर दिए है। यूपीएससी ने 980 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस परीक्षा को पार करने वाले उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :

इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट :

आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए। यह उम्र 1 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई :

इस परीक्षा के लिए रजिस्टर करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। और परीक्षा से जुड़े रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और सभी जानकारी भरकर अपना नाम रजिस्टर करें।

आगे की स्लाइड्स में जानें महत्वपूर्ण तारीखें...

अहम तिथियां

-आवेदन प्रक्रिया शुरू : 22 फरवरी 2017

-आवेदन क अंतिम तिथि: 17 मार्च 2017

-इस परीक्षा का आयोजन : 18 जून 2017

रजिस्ट्रेशन शुरू

-आयोग हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है।

-इसके जरिए उच्च पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी।

-तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

-ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

-इसमें जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, भाषा आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

चयन प्रक्रिया जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

सेलेक्शन प्रॉसेस :

-कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर होगा।

-पहले प्रारंभिक (प्रिलिम्स) परीक्षा करवाई जाएगी।

-उसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को मेंस परीक्षा में भाग लेना होगा।

-मेंस में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू से गुजरना पड़ेग।

-इंटरव्यू के बाद ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

आवेदन फीस :

-अगर आप भी इसमें आवेदन करने के इच्छुक हैं तो जनरल कैटेगरी क कैंडिडेट्स को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।

-जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस जमा नहीं करनी होगी।

-फीस का भुगतान एसबीआई बैंक, इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।

 

Tags:    

Similar News