UPSEE 2016: EXAM का पूरा शेड्यूल तैयार, जानें पूरी जानकारी
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (AKTU) उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPSEE) 2017 का शेड्यूल पूरी तरह से तैयार है। इस साल परीक्षा 16, 22 और 23 अप्रैल 2017 को होगी। कैंडिडेट्स आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर www.upsee.nic.in लॉग इन करें। आवेदक 28 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं।;
नई दिल्ली : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPSEE) 2017 का शेड्यूल तैयार है। इस साल परीक्षा 16, 22 और 23 अप्रैल 2017 को होगी। आवेदक 28 फरवरी 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं।
आगे की स्लाइड्स में जानें एजुकेशन क्वालिफिकेशन...
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
-कैंडिडेट्स का यूपी बोर्ड या फिर किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना जरुरी है।
-साथ ही उसके कम से कम 45 फीसदी अंक भी होने चाहिए।
-इस साल से रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स का आधार कार्ड नंबर अनिवार्य होगा।
-इसके अलावा कैंडिडेट्स को एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट-साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर भी देना अनिवार्य है।
आगे की स्लाइड्स में जानें आवेदन की प्रक्रिया...
यहां करें आवेदन
-कैंडिडेट्स आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर www.upsee.nic.in लॉग इन करें।
-यूजी और पीजी के ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए यहां https://upsee.nic.in/publicinfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=114&iii=Y क्लिक करें।
आगे की स्लाइड्स में जानें किन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला...
इन कोर्सेज में मिलता हैं दाखिला
-बता दें कि यूपीएसईई के माध्यम से यूपी के विभिन्न सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों, यूनिवर्सिटी से संबंद्ध निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों व राज्य के कुछ अन्य यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है।
-इस परीक्षा से BTech/BTech (Biotech)/BTech(Ag)/B.Arch/B.Pharm./B.HMCT./B.FAD./B.FA/MBA/MCA/MMM (पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री) कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।
आगे की स्लाइड्स में देेखें एग्जाम का शेड्यूल...