UPTAC Counselling 2024: UPTAC राउंड-6 के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरुरी
UPTAC Counselling 2024: AKTU ने आज 7 सितम्बर से UPTAC राउंड-6 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-07 17:06 IST
UPTAC Counselling 2024: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (APJKTU) द्वारा आज 7 सितंबर, 2024 से उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश परामर्श (UPTAC) काउंसलिंग 2024 राउंड-6 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी इस राउंड के योग्य हैं वे uptac.admissions.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
UPTAC COUNSELLING: ROUND 6 पंजीकरण शुल्क
UPTAC 2024 पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए 1,000 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना जरूरी है। ये पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।UPTAC COUNSELLING: ROUND 6 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण और च्वाइस फिलिंगUPTAC 2024 राउंड-6 के लिए काउंसलिंग शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 8 सितंबर निर्धारित की गयी हैI दस्तावेज सत्यापन के लिए 7 से 9 सितंबर और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 8 से 10 सितंबर तक संचालित रहेगी ।
सीट आवंटन परिणाम
UPTAC 2024 राउंड-6 सीट आवंटन परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा । अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए कैंडिडेट्स को 13 सितंबर तक स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है ।
13 सितम्बर तक रिपोर्ट करना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को 13 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करनी जरुरी है। UPTAC 2024 काउंसलिंग के नियम के अनुसार, यदि कोई कैंडिडेट्स रिपोर्टिंग के लिए नहीं जाते हैं तो उनकी आवंटित सीट रद्द मानी जाएगी। किसी भी कारण से कोई धनवापसी नहीं की जाएगी।