UPTET 2018: आवेदन के कुछ घंटे शेष, करीब 19 लाख लोगों ने अब तक कराया रजिस्ट्रेशन
लखनऊ: यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा के लिए आवेदन 7 अक्टूबर तक किया जा सकता है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर लीजिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर 7 अक्टूबर तक रजिस्टर्ड और यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड को मिले पूर्ण आवेदन की संख्या में ज्यादा अंतर हुआ तो उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 2 से 3 दिन की छूट और मिल सकती है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद जारी करेगा। इसकी परीक्षा 4 नवंबर को 2 शिफ्ट में आयोजित की जानी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट के लिए अब तक करीब 18.20 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।