UPTET: आवेदन की अंतिम तिथि आज, नये सर्वर पर भी नहीं हो पा रहा फीस भुगतान, अभ्यर्थी परेशान
लखनऊ: यूपी टीईटी एग्जाम 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज है। फीस भुगतान में आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने फीस शनिवार को एक नया सर्वर लगाया।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि नये यूआरएल एड्रेस <https://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx> पर जाकर अभ्यर्थी आसानी से फीस जमा कर सकते हैं। हालांकि अभी नया सर्वर भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। लिंक पर जाने के बाद "This page isn’t working" शो कर रहा है।
बता दें कि टीईटी के लिए शनिवार शाम तक 21.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। पंजीकरण की अंतिम तिथि के एक दिन पहले तक फीस भुगतान को लेकर लाखों अभ्यर्थी परेशान रहे। कई बार कोशिश के बावजूद ऑनलाइन फीस जमा नहीं हो पा रही थी। इसके लिए प्रशासन ने फीस भुगतान के लिए नया सर्वर शुरू किया है।
चतुर्वेदी ने बताया कि विशेषज्ञों ने यूआरएल में बदलाव कर नया सर्वर लगाया है जिससे फीस भुगतान में हो रही परेशानी दूर की जा सके। शनिवार की शाम तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के पंजीकृत 21.50 लाख अभ्यर्थियों में से महज एक ति
गौरतलब है कि संशोधित आदेश में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। और चार नवंबर को इसकी परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है।