UPTET 2018: कुछ देर बाद से कर सकेंगे आवेदन, बरतें ये सावधानी

Update:2018-09-18 12:46 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के लिए आज से आवेदन शुरू हो जायेगा। जानकारी के अनुसार वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/पर आज दोपहर करीब 2 बजे के बाद से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि टीईटी के लिए आवेदन का लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है।

इस बार हुए हैं ये बदलाव

1. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के मुताबिक, प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों को अवसर दिया गया है।

2. प्रश्नों को लेकर होने वाले विवादों से बचने के लिए कक्षा एक से आठ तक की परिषदीय पुस्तकों की विषयवस्तु पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि प्रश्नों की कठिनाई का स्तर कक्षा 12 तक का होगा।

3. शिक्षामित्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन में इस बार अलग से कॉलम है।

4. एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दूसरे राज्यों के संस्थानों से डीएलएड या अन्य कोर्स के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।

5. ऑनलाइन फीस एसबीआई की जगह एचडीएफसी बैंक की मदद से जमा कराई जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक

ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख: 6 अक्टूबर शाम 6 बजे तक

परीक्षा तिथि: 4 नवम्बर

आवेदन के दौरान बरतें सावधानी, बाद में नहीं हो पायेगा संशोधन

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा इसलिए सावधानीपूर्वक फार्म भरें।

Tags:    

Similar News