UPTET परीक्षा परिणाम महज 16 दिन में, अभ्यर्थी इस नए सर्वर पर जमा करें फीस
लखनऊ: इस बार UPTET 2018 में अन्तत: 2277559 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जिसमें 131201 फाईनल रूप से फार्म जमा कर चुके थे। टीईटी परीक्षा के नतीजे महज 16 दिन में जारी किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी अपना आवेदन कर चुके हैं, वो ही अब 8 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं।
16 दिन बाद परिणाम घोषित करना अपने आप में रिकार्ड
अभ्यर्थियों की संख्या अब तक की सभी परीक्षाओं में सर्वाधिक होने के चलते इतने कम समय में परिणाम देना परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। चार नवंबर को परीक्षा होने के महज 16 दिन बाद 20 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा जो अपने आप में रिकार्ड है।
यह भी पढ़ें— बीएड विशेष शिक्षा के अभ्यर्थियों को UPTET में बैठने देने का निर्देश: हाईकोर्ट
टीईटी के लिए पंजीकरण करने का समय बीते कल यानी 7 अक्टूबर 2018 को शाम 6 बजे समाप्त हो गया। जो अभ्यर्थी अपना आवेदन कर चुके हैं, वो ही अब 8 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं। फीस जमा करने के लिए बोर्ड ने 6 अक्टूबर को नया सर्वर लगाया है, क्योंकि पहले वाले सर्वर पर अभ्यर्थियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
ये है फीस जमा करने का नया यूआरएल
आवेदन प्रक्रिया पूरा कर चुके अभ्यर्थी नये लिंक https://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx पर जाकर फीस जमा कर सकते हैं। शनिवार की शाम तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के पंजीकृत 21.50 लाख अभ्यर्थियों में से महज एक तिहाई 7.30 लाख अभ्यर्थियों की फीस ही ऑनलाइन जमा हो सकी थी।
बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2018 रखी गई थी। लेकिन अभ्यर्थियों को आवेदन करने में कई दिन समस्या का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2018 कर दी गई थी।