8वीं पास के लिए हाईकोर्ट में निकली हैं बंपर वैकेंसी, सैलरी 50000

अगर आप 8वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 8वीं पास के लिए हाईकोर्ट में नौकरी का अच्छा मौका है। दरअसल मद्रास हाईकोर्ट में 8वीं पास अभ्यर्थ‍ियों के लिए 234 पदों पर आवेदन मंगाए हैं।;

Update:2019-05-27 09:51 IST

नई दिल्ली: अगर आप 8वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 8वीं पास के लिए हाईकोर्ट में नौकरी का अच्छा मौका है। दरअसल मद्रास हाईकोर्ट में 8वीं पास अभ्यर्थ‍ियों के लिए 234 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मद्रास हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट hcmadras.tn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...जेटली का स्वास्थ्य बिगड़ने संबंधी खबरें झूठी, निराधार, अफवाहों से दूर रहें: सरकार

वैंकेसी से संबंधित जानकारी

संस्था का नाम- मद्रास हाईकोर्ट

पदों की संख्या- 234

पद का नाम- माली (गार्डनर), ड्राइवर और रेसिडेंशियल असिस्टेंट

यह भी पढ़ें...”राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में जीती भाजपा”

इन पदों विवरण...

माली - 24

ड्राइवर - 30

रेसिडेंशियल असिस्टेंट - 180

योग्यता- 8वीं पास

ऐसे होगा चयन- लिखित, प्रैक्ट‍िकल और मौखिक टेस्ट के आधार पर

सैलरी- अभ्यर्थ‍ियों को 15,700 से लेकर 50,000 रुपये तक

आवेदन की आखिरी तारीख- 23 जून

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदावर hcmadras.tn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को जय श्रीराम नहीं बोलने पर पीटा, उतरवाई टोपी

Tags:    

Similar News