NIELIT चंडीगढ़ में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता: बारहवीं पास होने के साथ ही सीएएम-डीटीपी डिप्लोमा हो अथवा नीलिट-ओ लेवल प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 19 और अधिकतम 48 वर्ष। इसकी गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।;
लखनऊ: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, चडीगढ़ में सीनियर और जूनियर फैकल्टी के 196 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार को इन पदों के लिए 01 जुलाई 2019 तक डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर फैकल्टी, पद: 131
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमसीए या कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक/एमएससी डिग्री या नीलिट-बी लेवल प्रमाण पत्र प्राप्त हो। अथवा कम्प्यूटर मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री (एमसीएम) प्राप्त होनी चाहिए। अथवा बीसीए या कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी हो या नीलिट-ए लेवल प्रमाण पत्र/पीजीडीसीए किया हो। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
जूनियर फैकल्टी, पद : 61
शैक्षिक योग्यता: बारहवीं पास होने के साथ ही सीएएम-डीटीपी डिप्लोमा हो अथवा नीलिट-ओ लेवल प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 19 और अधिकतम 48 वर्ष। इसकी गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क: 350 रुपये। शुल्क का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
अकाउंट का विवरण:
अकाउंट का नाम: एनआईईएलआईटी, चंडीगढ़
अकाउंट नंबर: 7854005900000019
बैंक का नाम: पंजाब नेशनल बैंक
अकाउंट का प्रकार: करंट अकाउंट
ब्रांच का नाम: कॉलेज रोड, रूपनगर
आईएफएससी कोड: PUNB0040800
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
यहां भेजें आवेदन पत्र :
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़
बिरला फार्म्स, बड्डा फूल, रूपनगर (रोपड़), पंजाब-140001
वेबसाइट: www.nielit.gov.in