RCUES लखनऊ में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Update:2018-09-25 11:38 IST

लखनऊ: रीजनल सेंटर फॉर अर्बन एंड इंवायरन्मेंट स्टडीज (RCUES) ने अनुबंध के आधार पर लखनऊ में अर्बन प्लानर,स्पेशलिस्ट सहित कुल 61 पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 अक्टूबर 2018 शाम 5 बजे तक ईमेल द्वारा आवेदन कर सकते है।

पद विवरण

अर्बन प्लानर, पद : 01

योग्यता: अर्बन प्लानिंग, अर्बन प्लानर/मैनेजमेंट में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में प्रबंधक पद पर तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो|

स्पेशलिस्ट(सीबीआईएस एंड यूआर), पद : 01

योग्यता: फील्ड डेवलपमेंट(अर्बन डेवलपमेंट या सोशल डेवलपमेंट) क्षेत्र में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट और संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो|

स्पेशलिस्ट(आईटी कम मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन), पद : 01

योग्यता: बीटेक/बीई(आईटी)/सीएस/एमसीए/एमबीए(आईटी) के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन से पांच वर्ष का अनुभव हो।

अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट, पद : 34

योग्यता: बीटेक/बीई/बीएससी सिविल इंजीनियरिंग/पब्लिक हेल्थ (इंजीनियरिंग/इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग) के साथ एमटेक (इंजीनियरिंग/इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग) हो।

अर्बन प्लानर, पद : 22

योग्यता: अर्बन प्लानिंग में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो।

पीपीपी स्पेशलिस्ट(इलाहाबाद), पद : 01

योग्यता: इंजीनियरिंग/कॉमर्स/फाइनेंस या इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ खरीद प्रबंधन में अनुभव हो।

एनवायरनमेंट स्पेशलिस्ट (वाराणसी), पद : 01

योग्यता: एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन हो।

चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू के माध्यम से।

कैसे करें आवेदन:

वेबसाइट https://localbodies.up.nic.in/ पर लॉगइन करें। होमपेज पर ऊपर कि ओर स्क्रॉल हो रहे विज्ञापन शीर्षक लिंक पर क्लिक करें। अब खुलने वाले विज्ञापन को ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। विज्ञापन में संलग्न आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें और ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़कर दर्ज करें और अपना हालिया पासपोर्ट फोटोग्राफ पेस्ट करें। अब आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को दिए गए pdmcamrutup.rcueslko@gmail.com ईमेल आईडी पर भेजें।

Tags:    

Similar News