BMRCL में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

नोट: उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ उम्मीदवारों को कन्नड़ लिखना, बोलना और पढ़ना आता हो।

Update:2019-01-04 16:19 IST

लखनऊ: बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड( BMRCL) ने ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस विंग में मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियर समेत 174 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 02 फरवरी 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मेंटेनर, पद : 134 (अनारक्षित- 67)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही इलेक्ट्रिशियन/इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक/मेकेनिक रेडियो एंड टीवी/इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/वायरमैन/फिटर/मेकेनिक कम्प्यूटर हार्डवेयर/मेकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटिनेंस अथवा समकक्ष ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

ये भी पढ़ें— VIRAL PIC : इंस्पेक्टर साहिबा ने चलती बाइक पर सेल्फी ली

जूनियर इंजीनियर (सिस्टम), पद : 11 (अनारक्षित- 05)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/मेकेनिकल/टेलिकम्युनिकेशन/कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर नेटवर्किंग/अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स/डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/इंडस्ट्रियल कंट्रोल अथवा समकक्ष विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 10 (अनारक्षित- 05)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

सेक्शन इंजीनियर (सिस्टम), पद : 11 (अनारक्षित- 05)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/मेकेनिकल/टेलिकम्युनिकेशन/अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/कम्प्यूटर साइंस अथवा समकक्ष विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें— हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में इंस्ट्रक्टर के 820 पदों पर भर्ती

सेक्शन इंजीनियर (सिस्टम), पद : 08 (अनारक्षित- 05)

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

नोट: उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ उम्मीदवारों को कन्नड़ लिखना, बोलना और पढ़ना आता हो।

आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष। आयु की गणना 02 फरवरी 2019 के आधार पर की जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें—BSNL में 150 पदों पर निकली भर्ती, इस योग्यता के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्ग के लिए 826 रुपये एससी/एसटी उम्मीदवारों को 354 रुपये चुकाने होंगे। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर किया जाएगा।

वेबसाइट : https://english.bmrc.co.in

Tags:    

Similar News