WBBSE West Bengal Madhyamik Result 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिक्लेयर, इस लिंक से करें डायरेक्ट चेक

WBBSE West Bengal Madhyamik Result 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है। इस लिंक से डायरेक्ट चेक परिणाम चेक कर सकते हैं।

Update: 2022-06-03 09:00 GMT

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (फोटो- सोशल मीडिया)

WBBSE West Bengal Madhyamik Result 2022: आज सुबह 9 बजे पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in विज़िट कर सकते हैं। रिजल्ट डिक्लेरेशन के साथ साथ बोर्ड द्वारा बाकी डिटेल्स भी जारी की गई हैं जैसे की पास हुए बच्चों का पासिंग परसेंटेज, टॉपर्स और मेरिट लिस्ट, रिजल्ट में बढ़ोतरी या कमी, डिस्ट्रिक्स की परफॉर्मेंस। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने का छात्रों का प्रतिशत 86.60 रहा। जहां अर्नब घोरई और रौनक मंडल 693 अंक प्राप्त कर के टॉपर बने हैं वहीं 22 छात्रों ने 8वा स्थान प्राप्त किया है।

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7 मार्च से 16 मार्च तक माध्यमिक परीक्षाएं आयोजित की थीं जिसके लिए 11 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। उनमें से 10,98,775 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 9,49,927 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

रिजल्ट ऐसे करें चेक:

 • सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या फिर wbresults.nic.in पर जाएं।

 • फिर होमपेज पर दिए गए लिंक West Bengal 10th Result 2022 पर क्लिक करें।

 • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और बाकी की जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी।

 • डिटेल्स भरने के बाद आपको SUBMIT पर क्लिक करना है, ऐसा करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेगा।

 • इसके बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

ऐसे करें SMS से चेक:

बिना इंटरनेट SMS के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने इनबॉक्स में जाकर WB10

Roll Number टाइप कर के उसे 5676750 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने के कुछ देर बाद ही रिजल्ट छात्र के मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

2021 में कोरोना महामारी के कारण WBBSE की माध्यमिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। 2021 में WBBSE का रिजल्ट 20 जुलाई को जारी किया था जिसमें पहली बार 100 फीसदी छात्र पास किए गए थे। कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द करने की वजह से बोर्ड ने 2021 में 50:50 फॉर्मूला के ज़रिए छात्रों का मूल्यांकन किया था। इस फॉर्मूला के अनुसार 50 फीसदी वेटेज कक्षा 9वीं के अंकों का और 50 फीसदी वेटेज कक्षा 10वीं के अंकों का रखा गया था।

Tags:    

Similar News