क्या कहा योगी और प्रियंका ने यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों को?
इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र उपस्थित हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 31,95,603 छात्रों ने थे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए 26,11,319 थे। ;
लखनऊ: इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चली। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई और 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र उपस्थित हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 31,95,603 छात्रों ने थे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए 26,11,319 थे।
यह भी पढ़ें... यूपी बोर्ड: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के नतीजे आज, newstrack.com पर देखें परिणाम
योगी और प्रियंका ने दी बधाइयाँ:
यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2019 Class 10, 12) आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं। सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर स्वर्ण-सदृश निखरें, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें... यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019: ये हैं 12वीं क्लास के टॉप 10 स्टूडेंट्स
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- UP बोर्ड परीक्षा 2019 में हाई स्कूल में टॉप करने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी और बाराबंकी के शिवम और तनुजा विश्वकर्मा को अनेकों शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि जीवन में प्रगति पथ पर उत्तरोत्तर यूं ही आगे बढ़ते रहें और सफलता के प्रतिमान गढ़ते रहें।
यह भी पढ़ें... UP Board Result 2019: ये हैं 10वीं क्लास के टॉप 10 स्टूडेंट्स
एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने इंटरमीडिएट के छात्रों को बधाई देते हुए लिखा- UP बोर्ड परीक्षा 2019 में इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बागपत से तनु तोमर,गोंडा से भाग्यश्री उपाध्याय और प्रयागराज से आकांक्षा शुक्ला को हार्दिक बधाइयां। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित नए आयामों को छुएं और जीवन में एक सफल,सुयोग्य और सजग नागरिक बनें।
यह भी पढ़ें... राजधानी के स्टूडेंट्स को नहीं भाया, इस बार का यूपी बोर्ड रिजल्ट
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की सचिव प्रियंका गांधी ने भी यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- UP बोर्ड 2019 में सफल हुए सभी छात्राओं और छात्रों को बहुत-बहुत बधाई।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।
कोशिश करते रहिए। कोशिश करने वाले हमेशा ऊँचाइयाँ छूते हैं।