Assembly Polls: तीसरे चरण में भी जमकर बरसे वोट, बंगाल में 77.68 फीसदी मतदान
पांच राज्यों के 475 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, Newstrack.Com पर वोटिंग की हर अपडेट पढ़ें...;
West Bengal Assembly Elections:(Photo-Social Media)
लखनऊ: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए। बंगाल समेत पांच राज्यों की 475 सीटों पर वोटिंग के साथ कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। असम में आखिरी चरण के चुनाव में 82.29% मतदान हुए। वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 77.68% वोटिंग हुई है। केरल में 70.04%, पुडुचेरी में 78.13% तो वहीं तमिलनाडु में 65.11% मतदान हुए।
पांच राज्यों के 475 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान, Newstrack.Com पर वोटिंग की हर अपडेट पढ़ें...
विधानसभा चुनावः शाम 7:11 बजे तक की वोटिंग
पश्चिम बंगाल में 77.68%
असम में 82.29%
केरल 70.04%
पुडुचेरी 78.13%
तमिलनाडु 65.11%
ममता बनर्जी का बीजेपी पर आरोप
ममता बनर्जी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकताओं ने जबरन मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया है। वे टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमला भी कर रहे हैं।
दोपहर तीन बजे तक वोटिंग
असम 68.10 प्रतिशत
केरल 58.09 प्रतिशत
पुडुचेरी 66.06 प्रतिशत
तमिलनाडु 52.18
बंगाल: 66.73 प्रतिशत
बंगाल: 53.89 फीसदी
असम: 33.18 फीसदी
आरमबाग में टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला हो गया है। जिससे नाराज होकर पार्टी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया गया।
11 बजे तक तमिलनाडु में 26.29% वोटिंग हुई।
11 बजे तक बंगाल में 23.47 फीसदी मतदान हो गया है। इसके अलावा सबतक पुडुचेरी में 20.07 फीसदी वोट डाले गए हैं।
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने पेरियाकुलम में मतदान किया।