Assembly Polls: तीसरे चरण में भी जमकर बरसे वोट, बंगाल में 77.68 फीसदी मतदान
TMC नेता के घर मिली EVM
हावड़ा के उलुबेरिया में टीएमसी नेता के घर ईवीएम व वीवीपैट मिली है। जिसके बाद सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने इस बारे जानकारी दी है कि वहां के सेक्टर अधिकारी (Sector 17, AC 177) तपन सरकार को निलंबित कर दिया गया है।
आयोग ने कहा है कि यहां जो ईवीएम व वीवीपैट मिली थी, उसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। सभी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
केरल में 8 बजे तक वोटिंग
केरल विधानसभा चुनाव- सुबह आठ बजे तक 7.06 फीसदी वोट डाले हैं। इनमें 8.16 फीसदी पुरुष, 6.02 फीसदी महिला वोटर हैं, जबकि 1.72 फीसदी ट्रांसजेंडर वोटरों ने मतदान किया है।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने राईदिघी विधानसभा में उनके पोस्टरों को फाड़ दिया है।
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में जनता से मतदान की अपील की। उन्होने युवाओं को वोटिंग में शामिल होने का कहा।