UP Assembly Election 2022 phase 6 Voting live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के छठे चरण (6th phase election in up) के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर सहित 10 जिलों के कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज (गुरुवार) 03 मार्च 2022 को मतदान हो रहा है। आज गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिलों में आज मतदान हो रहे हैं। बता दें, कि इसी चरण में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में भी वोटिंग हो रहा है। उनके खिलाफ चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) से सुभावती शुक्ला तथा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण सहित अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में कई अन्य बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर रहेगी। जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी उनमें लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, माता प्रसाद पांडेय, सतीश चंद्र द्विवेदी, स्वामी प्रसाद मौर्य, अजय कुमार लल्लू , सूर्य प्रताप शाही, श्रीराम चौहान,जयप्रकाश निषाद, शलभ मणि त्रिपाठी प्रमुख हैं।