UP election 2022 phase 7 voting: यूपी के किन जिलों में 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जाने यहां

UP Election 2022 phase 7 Voting: आज पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों के लिए वोटिंग। 613 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update: 2022-03-07 10:15 GMT

UP Election phase 7 Voting voting in VARANASI Azamgarh Mau Jaunpur

UP Assembly Election 2022 Phase 7 Voting live News Updates : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) आज 07 मार्च को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के 7वें और आखिरी चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। पूर्वांचल की इन 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज दो करोड़ से भी अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पूर्वांचल के जिन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों (UP Assembly Election) पर आज मतदान हो रहे हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। आज वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में मतदान हो रहे हैं। इन जिलों के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के प्रबंध चाक-चौबंद हैं। पोलिंग बूथों पर उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड के अलावा केंद्रीय बलों के जवान की भी तैनाती हुई है। इस अंतिम चरण में जिन बड़े राजनीतिक चेहरों की किस्मत का फैसला होना है, उनमें दारा सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और धनंजय सिंह आदि के नाम प्रमुख हैं।

Live Updates
2022-03-07 12:52 GMT

सोनभद्र जिले का कुल मतदान प्रतिशत 57 %

दुद्धी विधानसभा 64%

रावटसगंज विधानसभा 59.8 %

घोरावल 57.5 8%

ओबरा विधानसभा 48.34%


2022-03-07 12:51 GMT

शाम 5 बजे तक मीरजापुर मतदान प्रतिशत

विधानसभा : प्रतिशत

छानबे : 53.22

मीरजापुर सदर : 53.65

मझवां : 55.85

चुनार : 56.02

मड़िहान : 56.01

कुल : 54.95

2022-03-07 10:28 GMT

वाराणसी: झंडा लगाने के विवाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े

वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा। जिस कहासुनी शुरू हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुरानापुल ने लाठी चलाकर मामला शांत कराया। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा, किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है। नजदीक नहीं।' 

2022-03-07 10:20 GMT

Uttar Pradesh election 2022 phase 7 voting live: तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.40 प्रतिशत वोटिंग, चंदौली टॉप पर



2022-03-07 10:13 GMT

नितिन नवीन- यूपी में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को नहीं पड़ेगी 'बहनजी' की जरूरत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा, 'इस चरण की अधिकतर सीटों पर बीजेपी की जीत होगी। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है। यूपी में सरकार बनाने के लिए पार्टी को मायावती की जरूरत नहीं पड़ेगी।'

2022-03-07 10:01 GMT

दोपहर 3 बजे तक जिलावार मतदान प्रतिशत

चंदौली में 50.79 प्रतिशत मतदान %

जौनपुर में 47.18 फीसदी

वाराणसी में 43.67 प्रतिशत

मऊ में 46 फीसदी

आजमगढ़ में 42.28 प्रतिशत

भदोई में 47.49 फीसदी

सोनभद्र में 49.84 फीसद

गाजीपुर में 46.28 प्रतिशत

मिर्जापुर में 44.66 प्रतिशत 

2022-03-07 09:58 GMT

सोनभद्र जिले में दोपहर 3 बजे तक 49.84 प्रतिशत मतदान हुआ। 

2022-03-07 09:57 GMT

चंदौली जिले में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत-

380 मुगलसराय -47%

381 सकलडीहा- 49%

382 सैयदराजा -49.4 %

383 चकिया ( सु.) -57.6 %

जिले में कुल मतदान प्रतिशत 50.79 रहा।

2022-03-07 09:54 GMT

वाराणसी: दिन चढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर बढ़ी तादाद 

वाराणसी जिले की दक्षिण, उत्तर और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में दिन के दूसरे पहर में दिखा जबरदस्त उत्साह। दिन ढ़लते-ढ़लते मतदान केंद्रों में लोग पंक्तिबद्ध नजर आने लगे। उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में कई पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें दिखीं।

























2022-03-07 09:18 GMT

केशव मौर्य- 'सपा-बसपा ने पूर्वांचल की भाग्य रेखा बंद की थी, हमने खोली'

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पूर्वांचल की भाग्य रेखा को बंद किया गया था। सपा-बसपा ने पूर्वांचल की भाग्य रेखा बंद की थी, जिसे बीजेपी सरकार ने खोली।' उन्होंने कहा, बीजेपी एक बार फिर 300 के पार होगी। चुनाव के रुझान देखकर विपक्ष बौखलाया हुआ है। 400 सीटों का सपना देखने वालों के सपने चूर-चूर होंगे।'

Tags:    

Similar News