UP election 2022 phase 7 voting: यूपी के किन जिलों में 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जाने यहां
चंदौली में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, अधिकारी भाग निकले
चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र बनाया गया है। आज वोटिंग के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले से 10-12 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। वहीं, इस हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। मधुमक्खियों के हमले और अधिकारियों के भागने से चार बूथों पर करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।
स्वामी प्रसाद- दलितों के साथ बीजेपी सरकार में अन्याय हुआ
पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है, कि 'जनता ने समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन किया। दलितों के साथ बीजेपी सरकार में अन्याय हुआ। बीजेपी सरकार में मेरी अनुसनी की गई। बीजेपी को 10 मार्च को जनता सबक सिखाएगी।'
अखिलेश यादव ने भरा दम, बोले- कम से कम 300 सीटें जीतेगा सपा गठबंधन
यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि 'जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। सपा गठबंधन कम से कम 300 सीटें जीतेगा।'
समाजवादी पार्टी का आरोप- कई जगह पड़ रहे फर्जी वोट
सपा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया गया है कि, जिले की आजमगढ़ विधानसभा संख्या - 347 के बूथ संख्या- 357 पर फर्जी मतदान हो रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से कहा है कि वो तत्काल संज्ञान लें।
जौनपुर जिले की जौनपुर विधानसभा संख्या- 366 के बूथ संख्या- 243 पर पीठासीन अधिकारी और ग्राम प्रधान फर्जी मतदान करवा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल इसका संज्ञान लें।
सपा का जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह पर आरोप
आज भी अन्य चरणों की भांति समाजवादी पार्टी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर आरोप लगाया है.इसी क्रम में जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा संख्या- 367 के बूथ संख्या- 37, 38 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों को धमकाया। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है ।
आज सातवें चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक 9 जिलों में कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिलावार आंकड़े...
मऊ- 37.08 प्रतिशत
आजमगढ़- 34.60 प्रतिशत
वाराणसी- 33.55 प्रतिशत
भदोही- 35.60 प्रतिशत
चंदौली- 38.45 प्रतिशत
गाजीपुर- 34.15 प्रतिशत
जौनपुर- 35.80 प्रतिशत
मिर्जापुर- 38.05 प्रतिशत
सोनभद्र- 35.68 प्रतिशत
सभी 9 जिलों में कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हुए।
दोपहर 1 बजे तक सोनभद्र जिले का मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा
-घोरावल विधानसभा 30.29 प्रतिशत
-रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 41.50 प्रतिशत
-ओबरा विधानसभा 30.50 फीसदी
-दुद्धी विधानसभा 41.18 फीसद
वाराणसी में मृतक घोषित शख्स ने किया मतदान
सरकारी दस्तावेजों में मृत संतोष सिंह ने भी आज मतदान किया। संतोष सिंह वाराणसी के चौबेपुर इलाके के छितौनी गांव के रहने वाले हैं। बता दें कि संतोष सिंह को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने मतदान के बाद कहा, कि 'मैं जिंदा हूं। मतदान के बाद यह प्रमाण भी है।'