UP election 2022 phase 7 voting: यूपी के किन जिलों में 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जाने यहां
वाराणसी में पहली पाली में मतदाताओं की सुस्ती
वाराणसी: वाराणसी जिले की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। कैंट और उत्तर सीट पर शहरवासियों ने दिन के पहली पाली में दिखाई सुस्ती। इन इलाकों के पोलिंग बूथ पर नहीं दिखी भीड़।
वाराणसी: जिले की 7 विधानसभा सीटों पर EVM खराब। वहीं, अजगरा विधानसभा के राम सिंहपुर गांव स्थित मतदान केंद्र यानी पंचायत भवन में अभी मतदान शुरू नहीं हो सका है।
सीएम योगी- आपका एक वोट..सुशासन सुनिश्चित करने में मदद करेगा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आज विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाताओं में उत्साह है। आपका एक वोट राज्य में सुशासन सुनिश्चित करने में मदद करेगा।'
'पहले मतदान, फिर जलपान'
गाजीपुर: लोकतंत्र के महापर्व में लोगों का उत्साह दिखाई दे रहा है। आज सुबह से वोट करने.के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। इस दौरान लोगों ने 'पहले मतदान, फिर जलपान' की बात कही।
कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जा रहा खास ख्याल।
गाजीपुर: महिलाओं ने आज सुबह घर के रोजमर्रा कामकाज को बगल कर, सबसे पहले मतदान की ठानी।
मिर्जापुर: बीजेपी MLA ने डाला वोट
यूपी चुनाव के सातवें चरण के तहत मिर्जापुर में मतदान जारी है। इसी क्रम में आज बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मतदान करने पहुंचे। इस मौके पर डीएम प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, कि 'मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। मैं और एसपी साहब मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं। सभी जगह वोटिंग शांतिपूर्ण चल रहा है।'
जौनपुर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन सुबह 7 बजे से ही लगी है।
जौनपुर में मतदान जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉक्टर अंकिता राज ने सदर विधान सभा संख्या- 366, जूनियर हाईस्कूल मियांपुर में बने बूथ नंबर- 481 पर अपना मतदान किया।इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के आम मतदाताओं से अपील की है, कि शांतिपूर्वक बढ़-चढ़कर मतदान करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।'