UP election 2022 phase 7 voting: यूपी के किन जिलों में 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जाने यहां
पीएम मोदी की अपील, वोटिंग का बनाएं नया रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदाताओं से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।'
मऊ जिले में मतदान केंद्र पर पहुंच रहे मतदाता
मऊ जिले के शहरी तथा कई गांव में मतदान केंद्र पर सुबह निर्धारित समय से मतदान शुरू हो चुका है। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध खड़े दिख रहे हैं। बूथ पर महिला और पुरुष सभी में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही मतदान
चंदौली के चकिया विधानसभा क्षेत्र, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बता दें, कि आज होने वाले मतदान में आधी से ज्यादा सीटों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
मिर्जापुर में शुरू हुई वोटिंग, मतदाता कतारबद्ध
मिर्जापुर जिले में सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शुरू हो चुका है। वोटर शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नगर विधानसभा के रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिंक बूथ पर मतदाताओं की कतार अब बढ़ने लगी है।