Bengal Election: चौथे चरण का मतदान खत्म, 5.39 बजे तक 76.16% वोटिंग
कूचबिहार में वोटिंग के दौरान फायरिंग में 4 लोगों की मौत का किया जा रहा दावा। हालात बिगड़े। हिंसा पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला, कार के शीशे टूटे। हुगली में मीडिया की गाड़ियों पर भी हमला।
पश्चिम बंगाल: चौथे चरण में 9:30 बजे तक 15.85 फीसदी मतदान
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी पर हमला
पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है और सुबह से ही कई इलाकों में हिंसा की खबरें आ रही हैं। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी पर हुए हमले को लेकर नेता ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने फोन पर बात करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि हुगली में बूथ नंबर 66 पर स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया और वहां मौजूद मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया।
मतदान शुरु होते ही कूचबिहार में TMC-BJP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।
बंगाल चुनाव में चुंचुरा से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी मतदान से पहले एक मंदिर में प्रार्थना करने पहुंची।
चौथे चरण में बंगाल की सबसे चर्चित सीट सिंगुर है। हुगली जिले के सिंगुर में ही भूमि को लेकर ममता बनर्जी ने आंदोलन किया था और इसके बाद वो बंगाल की सत्ता में आईं थीं।
इन 5 जिलों में चौथे चरण के लिए हो रही वोटिंग
बंगाल के पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले की 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है।