Laal Singh Chaddha: इन दर्शकों के लिए फीकी होगी आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, जाने वजह

Laal Singh Chaddha: आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। आमिर की परफॉरमेंस और बाकि सब तो उम्मीद के मुताबिक ही है लेकिन फिल्म की कहानी हॉलीवुड की फिल्म की रीमेक है।

Update:2022-05-30 21:38 IST

 Laal Singh Chaddha Remake of Hollywood Film (Image Credit-Social Media)

Laal Singh Chaddha: आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन के खास मौके पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस भी मिल रहा है। लेकिन ये फिल्म कुछ लोगों को हो सकता है पसंद न आये। दरअसल ये फिल्म हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।

आमिर खान हमेशा से ही अपने दर्शकों के लिए कुछ खास कहानी और मांझी हुई एक्टिंग काफी सारा होमवर्क करने के बाद ही पर्दे पर आते हैं। लेकिन इस बार कुछ आमिर खान से कुछ कमी रह गयी है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कई दिनों से चर्चे हो रही थी। लेकिन अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो कई लोगों को इसमें निराश भी किया है। आमिर की परफॉरमेंस और बाकि सब तो उम्मीद के मुताबिक ही है लेकिन फिल्म की कहानी हॉलीवुड की फिल्म की रीमेक है। आपको बता दें टॉम हैंक्स (Tom Hanks) स्टारर इस फिल्म द फॉरेस्ट गंप को हॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था। फिल्म काफी बेहतरीन थी और आज भी इसे काफी सराहना मिलती है।

अब सवाल ये उठता है कि क्या आमिर इस फिल्म के साथ न्याय कर पाएंगे। एक ऑस्कर विनिंग फिल्म की रीमेक के साथ आमिर की ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि वो फिल्म को, उसकी कहानी को उस लेवल पर रख पाए। इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर आमिर की एक्स वाइफ किरण राव हैं।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कहानी

अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो ये फिल्म बेहद सामान्य इंसान के इर्द गिर्द घूमती है। जिसकी ज़िन्दगी बेहद खास हो जाती है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ये फिल्म ज़बरदस्त लग रही है। लेकिन अगर आपने हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप न देखी हो तो। और अगर आपने टॉम हैंक्स की इस ऑस्कर विनिंग फिल्म को देख रखा है तो ये फिल्म आपको बोर कर सकती है। फिल्म में करीना कपूर भी है जिसकी वजह से फिल्म में रोमांस का एंगल भी है जो टॉम हैंक्स की फिल्म में नहीं था। फिल्म में आमिर की माँ के रोले में मोना सिंह है जो काफी अलग नज़र आ रहीं हैं। एक बार में शायद आप उन्हें पहचान भी न पाए।

फिलहाल आमिर खान के फैंस को हमेशा से ही उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। उम्मीद करते हैं की उनके फैंस को ये फिल्म ज़रूर पसंद आये। और आमिर की फिल्म का ये डायलॉग जो कुछ यूँ है कि 'जिंदगी गोलगप्पे जैसी होती है, खत्म हो जाए फिर भी मन नहीं भरता' उनकी फिल्म पर भी लागू हो।

Tags:    

Similar News