Abhishek Bachchan: कभी एक्टर, कभी राजनेता और अब अभिषेक पर सवार हुआ कोच बनने का जुनून, वायरल हुआ वीडियो
Abhishek Bachchan: सोशल मीडिया पर एक्टर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं।;
Abhishek Bachchan: पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) काफी चर्चा में है। कुछ समय पहले एक्टर को लेकर एक खबर सामने आई थी कि वह एक्टिंग को छोड़ राजनेता बनने जा रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर अभिषेक बच्चन की तरह से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोच के अवतार में नजर आ रहे हैं, तो क्या अभिषेक बच्चन ने अब कोच बनने का फैसला ले लिया है? आइए जानते हैं।
कोच के अवतार में नजर आए अभिषेक बच्चन
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कोच के अवतार में नजर आ रहे हैं, लेकिन अभिषेक बच्चन वाकई में कोच नहीं बने हैं, बल्कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म का लुक है। जी हां...एक्टर ने अपनी फिल्म 'घूमर' का टीजर (Ghoomer Teaser) शेयर किया है, जो चंद सेकेंड में आग की तरह वायरल हो गया है। इस टीजर में अभिषेक बच्चन कोच के रूप में और एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) हाथ में गेंद पकड़े खिलाड़ी की ड्रेस में नजर आ रही हैं। बता दें कि यह फिल्म एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की इंस्पिरेशनल स्टोरी है।
तीन दिन बाद रिलीज होगा 'घूमर' का ट्रेलर
बता दें कि अभिषेक बच्चन की इस फिल्म का टीजर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। टीजर में अभिषेक का लुक काफी इंप्रेसिव लग रहा है। वहीं सैयामी क्रिकेटर के रोल में नजर आ रही है, जिसका एक हाथ नहीं है। इस टीजर को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा है, ''लेफ्टी है...लेफ्ट ही है। घूमर 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में।'' इसी के साथ टीजर में यह भी बताया गया है कि फिल्म का टीजर आज से तीन दिन बाद रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले अभिषेक बच्चन को यामी गौतम के साथ फिल्म 'दसवीं' में देखा गया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी, लेकिन कहीं ना कहीं फिल्म की कहानी कमजोर होने के कारण यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
एक्टिंग छोड़ राजनेता बनने वाले थे अभिषेक बच्चन
कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक अभिषेक बच्चन जल्द अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। बताया जा रहा था कि अभिषेक साल 2024 में होने वाले चुनाव में प्रयागराज से लड़ने वाले हैं।
वह अपने माता-पिता की तरह इंडस्ट्री के साथ-साथ जल्द ही राजनीति में भी कदम रख सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक अभिषेक बच्चन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।