Adah Sharma: 'द केरल स्टोरी' की सक्सेस के बाद अदा शर्मा के हाथ लगी एक और फिल्म, निभाएंगी ये अहम किरदार

Adah Sharma: फिल्म "द केरल स्टोरी" की वजह से चर्चे में आईं अभिनेत्री अदा शर्मा आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं। अदा शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें उनके चाहने वालों से ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयां मिल रहीं हैं। ;

Update:2023-05-11 17:02 IST
Adah Sharma (Photo- Social Media)
Adah Sharma: फिल्म "द केरल स्टोरी" की वजह से चर्चे में आईं अभिनेत्री अदा शर्मा आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं। अदा शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें उनके चाहने वालों से ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयां मिल रहीं हैं। जहां एक ओर अभिनेत्री की फिल्म "द केरल स्टोरी" ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया हुआ है, वहीं दूसरी ओर अदा शर्मा के खास दिन पर उनकी नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है।

श्रेयस तलपड़े की फिल्म में आएंगी नजर

अदा शर्मा की आने वाली फिल्म का ऐलान ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर किया है, साथ ही उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि अदा शर्मा ने अभिनेता श्रेयस तलपड़े की फिल्म "द गेम ऑफ गिरगिट" की टीम को ज्वाइन कर लिया है।

"द गेम ऑफ गिरगिट" एक थ्रिलर फिल्म है

श्रेयस तलपड़े और अदा शर्मा की फिल्म "द गेम ऑफ गिरगिट" एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अदा शर्मा एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो दो पोस्टर सामने आए हैं, जिसमें से एक पोस्टर में अदा शर्मा के साथ श्रेयस तलपड़े भी दिखाई दे रहें हैं जबकि दूसरे पोस्टर में अदा शर्मा लेडी सिंघम के अवतार में नजर आ रहीं हैं।

क्या होगी फिल्म की कहानी

"द गेम ऑफ गिरगिट" फिल्म की कहानी "ब्लू व्हेल चैलेंज" गेम पर आधारित होगी, जो यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हुआ था, इस गेम की वजह से बहुत से यंगस्टर्स ने अपनी जान भी गवां दी थी। अदा शर्मा और श्रेयस तलपड़े की इस फिल्म को विशाल पंड्या डायरेक्ट कर रहें हैं जबकि गंधार फिल्म्स द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है।

अदा शर्मा आज मना रहीं अपना 31वां जन्मदिन

अदा शर्मा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म "द केरल स्टोरी" की सक्सेस को एंजॉय कर रहीं हैं। इतनी कंट्रोवर्सी के बाद भी फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है। ऐसे में आज अदा शर्मा का जन्मदिन है और इस वक्त उनके पास डबल सेलिब्रेशन का मौका है। अभिनेत्री ने आज के दिन सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर फिल्म "द केरल स्टोरी" को प्यार देने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। उस वीडियो में अदा मंदिर में बैठ शिव तांडव स्रोत पढ़ रहीं हैं।
देखें वीडियो -

Tags:    

Similar News