नई दिल्ली : स्टार भारत के शो 'साम दाम दंड भेद' में अहम भूमिका निभा रहीं ऐश्वर्या खरे एक सीन की शूटिंग करते समय छोटी सी दुर्घटना की शिकार हो गईं। ऐश्वर्या सड़क पर गिर पड़ीं जिसकी वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी। शो के वर्तमान ट्रैक के अनुसार बुलबुल आलिया नाम की एक लड़की को बाल विवाह से बचाने के मिशन पर हैं। एक सीन के दौरान अपने को-स्टार के साथ शूटिंग करते समय ऐश्वर्या ने खुद को घायल कर लिया।
इस घटना के बारे में बताते हुए वह कहती हैं, 'हम सड़क पर एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और गलती से मेरा पैर फिसल गया और साड़ी में उलझकर मैं गिर पड़ी। मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मुझे कुछ दिन के लिए कंप्लीट बेड रेस्ट की जरूरत है। मेरे घुटनों में चोट लगी है और मुझे किसी प्रकार फिजिकल मूवमेंट की अनुमति नहीं है।'