अभिनेत्री रेखा ने खोला अपना पिटारा, विकास कार्यों के लिए दिए 1 करोड़ 61 लाख
वहीं राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के अलावा गांधी परिवार के एक अन्य चिराग़ व सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र में रेखा गणेशन ने अपनी निधि से करीब एक करोड़ रुपये दिए हैं।
अमेठी/सुल्तानपुर: बालीवुड के पर्दे पर खासा नाम कमा चुकी अभिनेत्री रेखा गणेशन ने दोनो जिलों के विकास के लिए एक करोड़ 61 लाख 77 रुपए दिए हैं। अभिनेत्री रेखा यूपीए सरकार में राज्यसभा सदस्य नामित हुई थी और ये धनराशि उन्होंने अपनी निधि से दिया है।
ये भी देखें:सीएम की होली होगी खास, जमीन से आसमान तक सुरक्षा चाक चौबंद
वहीं राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के अलावा गांधी परिवार के एक अन्य चिराग़ व सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र में रेखा गणेशन ने अपनी निधि से करीब एक करोड़ रुपये दिए हैं।
उनकी निधि से सुल्तानपुर के बल्दीराय ब्लाक में सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा। बल्दीराय विकास खंड स्थित यह क्षेत्र अमेठी के जगदीशपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में आता है लेकिन जिला सुल्तानपुर है।
ये भी देखें:सिर्फ एक वोटर के लिए पूरे दिन पैदल चलते हैं चुनाव आयोग के अधिकारी
आपको बता दें कि जगदीशपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से सुरेश पासी भाजपा के विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं। अभीनेत्री रेखा के इस जज्बे की चर्चा दोनों जिले में जोरों पर है।