सिंघम से धक्कामुक्की! बेटे के साथ हुई बद्तमीज़ी तो हुए आग बबूला बालीवुड एक्टर

पहले तो भीड़ से अजय देवगन ने आसानी से निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन इस भीड़ से बेटे युग को परेशान होता देख अजय देवगन अपना आपा खो बैठे और भीड़ पर गुस्सा हो गए। अजमेर शरीफ में आए अजय देवगन ब्लू-टीशर्ट और सिर पर पारंपरिक टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं।  ;

Update:2019-11-06 14:47 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सिंघम और दिग्गज एक्टर अजय देवगन जल्द ही तान्हाजी के जरिए पर्दे पर फिर से धमाल मचाने वाले हैं। दर्शन के लिए पिछले दिन अजय देवगन अजमेर शरीफ गए थे। अजय देवगन को देखते ही अजमेर शरीफ की दरगाह में लोगों की भीड़ लग गई।

अजय देवगन बेटे युग पर खतरा देख गुस्सा हो गए

बता दें कि इसी भीड़ में अजय देवगन और काजोल के बेटे युग भी फंस गए, जिसे देखकर अजय देवगन को गुस्सा आ गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजय देवगन अपने चारों ओर मौजूद भीड़ पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें : 9 नवंबर को पाक में गुंजेगा ‘जो बोले सो निहाल’ 550 वें प्रकाश पर्व से पहले पाकिस्तान ने दिखाया ऐसा वीडियो

Full View

अजय देवगन का यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में अजय देवगन दरगाह से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्हें वहां देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए।

ये भी देखें : चिन्मयानंद केस: SIT ने दाखिल की चार्जशीट, चिन्मयानंद और छात्रा कोर्ट में पेश

पहले तो भीड़ से अजय देवगन ने आसानी से निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन इस भीड़ से बेटे युग को परेशान होता देख अजय देवगन अपना आपा खो बैठे और भीड़ पर गुस्सा हो गए। अजमेर शरीफ में आए अजय देवगन ब्लू-टीशर्ट और सिर पर पारंपरिक टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि अजय देवगन और काजोल के दोनों ही बच्चे नायसा और युग, दोनों ही कैमरे से दूर रहते हैं, लेकिन युग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी देखें : मम्मी कसम! आलिया को इस तरह देख कर आपका दिमाग घूम जाएगा

अजय देवगन की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही कई फिल्मों से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं। इन फिल्मों में ‘तान्हाजी द अनसंग’ ‘वॉरियर’ सूर्यवंशी’ ‘तुर्रम खान’ मैदान और ‘भुज: द प्राइड’ में शामिल हैं। हालांकि, अजय देवगन की यह सभी फिल्में साल 2020 में रिलीज होने वाली हैं।

Tags:    

Similar News