Raid 2 Release Date: अजय देवगन की रेड 2 की रिलीज डेट कन्फर्म, जानिए कब आ रही

Ajay Devgn Raid 2 Release Date: अजय की फिल्म Raid 2 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट आज कर दी गई है, आइए बताते हैं कि अजय देवगन की रेड 2 कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-03 18:17 IST

Raid 2 Release Date Confirm 

Ajay Devgn Raid 2 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस समय बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचा रहें हैं, जी हां! अभी हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था, और अब अजय देवगन अपनी अगली फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कमर कस चुके हैं, दरअसल हम बात कर रहें हैं उनकी फिल्म Raid 2 की। अजय की फिल्म Raid 2 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट आज कर दी गई है, आइए बताते हैं कि अजय देवगन की रेड 2 कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अजय देवगन की रेड 2 कब होगी रिलीज (Ajay Devgn Raid 2 Release Date)

बॉलीवुड अभिनेता इंडस्ट्री के बेहद ही शानदार कलाकार हैं, अजय देवगन कॉमेडी से लेकर सस्पेंस और एक्शन जैसे लगभग सभी जॉनरा वाली फिल्में कर चुके हैं, वहीं अब अजय देवगन अपनी ब्लॉकबटर रही फिल्म Raid की अगली फ्रेंचाइजी यानी कि Raid 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय देवगन ने आज खुद अपनी अपकमिंग फिल्म Raid 2 की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।

अजय देवगन ने मंगलवार को Raid 2 का नया पोस्टर रिवील किया, साथ ही रिलीज डेट की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा, "IRS अमय पटनायक का अगला मिशन 2025 में शुरू होगा, रेड 2 मई 1 तारीख 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है।" यानी कि अजय देवगन की इस फिल्म को दर्शक अगले साल 1 मई से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

अजय देवगन रेड 2 स्टार कास्ट (Ajay Devgn Raid 2 Star Cast)

अजय देवगन रेड 2 में लीड रोल में हैं ही, उनके साथ ही रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे कलाकार भी Raid 2 में मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है, वहीं भूषण कुमार और कुमार मंगत पाठक फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। याद दिला दें कि रेड का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, अब देखना होगा कि पार्ट 2 को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।

Tags:    

Similar News