OH NO: गुड न्यूज के बाद डिप्रेशन में जाएंगे अक्षय कुमार, खुद बताई इतनी बड़ी बात

अक्षय अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की सफलता से बहुत उत्साहित है और उनके आने वाले फिल्मी प्रोजेक्ट में  नेक्सट टॉपिक डिप्रेशन है। एक बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कुशल पंजाबी के डिप्रेशन और खुदकुशी दुःख जताया।

Update:2020-01-04 10:02 IST

मुंबई: अक्षय अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की सफलता से बहुत उत्साहित है और उनके आने वाले फिल्मी प्रोजेक्ट में नेक्सट टॉपिक डिप्रेशन है। एक बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कुशल पंजाबी के डिप्रेशन और खुदकुशी दुःख जताया। अक्षय ने कहा कि पूरा भारत डिप्रेशन की इस समस्या से ग्रसित हो रहा है, इस विषय पर वह फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

यह पढ़ें... 45 साल बाद सामने आई महिला, खुद को अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का किया दावा

 

डिप्रेशन को आने वाले समय में संकट बताते हुए अक्षय ने इस विषय पर फिल्म बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि- यह भी जानता हैं कि उनका इस तरह यह कहना आसान है, लेकिन उनके हिसाब से खुद फाइट करना चाहिए, जीवन का अंत नहीं करना चाहिए। डिप्रेशन से डील करिए, यह बहुत मुश्किल तो है, लेकिन फाइट करें।

अगर कभी उन्हें डिप्रेशन पर फिल्म बनाने का मौका मिलेगा तो वे जरूर फिल्म बनाएंगे, क्योंकि यह बहुत बड़ी समस्या है, भारत देश के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। एक उदासी से भरे दिमाग में क्या होता है, वे इस विषय पर फिल्म बनाना पसंद करेंगे।

यह पढ़ें... एक बार फिर चर्चा में तनुश्री: महिला के आरोप से बॉलीवुड में मचा हंगामा

 

बता दें कि पिछले साल अक्षय ने कहा था कि वह दहेज की समस्या पर एक अच्छी कहानी ढूढ़ रहे हैं। अक्षय कुमार डिप्रेशन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। हाल ही में डिप्रेशन से जूझ रहे टीवी ऐक्टर कुशल पंजाबी की खुदकुशी की खबर से शॉक हुए अक्षय ने तय किया है कि वह डिप्रेशन जैसी गंभीर और बड़ी समस्या पर फिल्म बनाएंगे। इस विषय पर वह फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे। अक्षय ने कहा, ‘‘मैंने उनके ( कुशल पंजाबी ) के साथ काम किया है, दो फिल्मों में वह मेरे साथ थे। सभी लोगों के पास अपनी अलग समस्याएं हैं, कुछ लोग भाग्यवान होते हैं, जो अपनी समस्याओं को समझदारी से सुलझाते हैं, लेकिन कुछ लोग समस्या को संभाल नहीं पाते हैं। परिवार भी मायने रखता है, हम सबको पता नहीं कि लोग इस तरह का कदम (डिप्रेशन के दौरान आत्महत्या) कैसे उठा लेते यह जो जीवन आपके पास है, वह बहुत खूबसूरत है, आपका सुंदर शरीर है, आपके माता-पिता ने आपको जन्म दिया, आपकी परवरिश की है, इस जीवन को ऐसे ही न व्यर्थ गवाएं, समस्याएं सभी के पास हैं।

Tags:    

Similar News