OMG 2: अक्षय कुमार और 'ओएमजी 2' के मेकर्स का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, लीक हुई फिल्म की स्टोरी, डूब गया सारा पैसा
OMG 2: इन दिनों अक्षय कुमार अपने अपकमिंग फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर चर्चा में है। इसी बीच फिल्म को भारी नुकसान हुआ है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;
OMG 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, अक्षय का पिछला कुछ समय काफी खराब चल रहा है। अक्षय की पिछली रिलीज सभी फिल्में फ्लॉप रही है और अब अक्षय के सामने एक और बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है। जी हां...अक्षय की फिल्म 'ओएमजी 2' रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म की कहानी लीक हो गई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि इस फिल्म की कहानी क्या है?
'ओह माय गॉड' में वकील बनेंगी यामी गौतम
हाल ही में, 'ओह माय गॉड 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें पंकज त्रिपाठी प्रोफेसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। पंकज त्रिपाठी का ये लुक लोगों के खूब पसंद आ रहा है। वहीं, यामी गौतम फिल्म में वकीक के किरदार में नजर आएंगी और अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे, जो पंकज त्रिपाठी की केस में मदद करते दिखाई देंगे। इस बीच फिल्म की कहानी लीक हो गई है, जिससे यह साफ हो गया है कि अक्षय कुमार फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की कहानी क्या है?
क्या है 'ओह माय गॉड 2' की कहानी?
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' होमोफोबिया और सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड होगी। वायरल पोस्ट के अनुसार, 'ओह माय गॉड 2' की कहानी एक गे लड़के की कहानी से शुरू होगी, जिसका कॉलेज में शोषण किया जाता है। इसके बाद लड़के की डेथ के बाद पंकज त्रिपाठी जो कि एक प्रोफेसर की भूमिका में हैं, वह स्कूल में सेक्स एजुकेशन की शिक्षा शामिल करने की जंग लड़ते दिखाई देंगे।
फिल्म 'ओएमजी 2' से बाहर हुए परेश रावल
बता दें कि इस बार फिल्म में परेश रावल नहीं हैं। अपने एक इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया था कि उन्होंने इस 'ओएमजी' के सीक्वल को क्यों साइन नहीं किया, उन्होंने कहा था - ''मुझे 'ओएमजी 2' की कहानी पसंद नहीं थी। मैं अपने किरदार से बिल्कुल भी खुश नहीं था। किरदार में मजा नहीं आ रहा था। इसलिए मैंने फिल्म को साइन करने से मना कर दिया।''
बता दें कि फिल्म 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी और इसी दिन सीन देओल की फिल्म 'गदर 2' भी रिलीज हो रही है। अब देखना यह होगा कि कौन-सी फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाती है और बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल करती है।