Akshay Kumar Video: वोट डालना महंगा पड़ा अक्षय कुमार को पब्लिक ने घेर कर दी बेज्जती देखें वीडियो

Akshay Kumar Maharashtra Election 2024: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पहुँचे महाराष्ट्र चुनाव में वोट देने वहाँ मौजूद पब्लिक ने किया कुछ ऐसा की वीडियो हुआ वायरल;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-20 12:24 IST

Akshay Kumar Maharashtra Election 2024 Video Viral

Akshay Kumar Video Viral: आज महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सभी सितारे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का आया है। Akshay Kumar आज एकदम सुबह ही सुबह उठकर भारतीय नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के लिए वोटिंग बूथ पर पहुँच गए। जहाँ पर उन्होंने अपने पसंदीदा पॉलिटिशयन को वोट दिया। जिसके बाद Akshay Kumar को वहाँ मौजूद लोगों ने घेर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। 

अक्षय कुमार का महाराष्ट्र इलेक्शन 2024 वीडियो वायरल (Akshay Kumar Maharashtra Election 2024 Video Viral)-

बॉलीवुड के खिलाड़ी  कुमार काफी ज्यादा पंचुअल लाइफस्टाइल जीते हैं। वो समय पर सोते हैं उठते भी हैं यही वजह है कि जैसे ही वोटिंग शुरू हुई Akshay Kumar अपने घर के पास स्थित वोटिंग बूथ पर पहुँच कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करने पहुँच गए। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ना केवल वोट ही दिया अपितु वहाँ मौजूद लोगों से मुलाकात भी की, जिसके बाद वहाँ मौजूद एक बुजर्ग व्यक्ति ने Akshay Kumar से शिकायत करनी शुरू कर दी। 

बता दे कि बुजुर्ग व्यक्ति ने Akshay Kumar से हाथ मिलाया और कहा कि आपने जो टॉयलेट बनाया था वो खराब हो गया। जिसके बाद Akshay Kumar ने मुस्कुराते हुए उनसे कहा कि मैं यहाँ के बीएमसी से उसके लिए बात कर लूँगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद से नेटिजन्स Akshay Kumar की तारीफ कर रहे हैं। कह रहे है कि Akshay Kumar काफी डाउन टू अर्थ इंसान हैं। ये रियल हीरो हैं तो वहीं दूसरी तरफ यूजर्स ने Akshay Kumar को ट्रोल भी किया कहा कि- जबतक टॉयलेट प्रेमकथा पार्ट 2 आएगी तब तक टॉयलेट बन जाएगा। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। 

अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे वोट देने अपनी पोलिंग बूथ पर पहुँचे हैं। सलमान खान (Salman Khan) के माता-पिता भी वोट देने आज पोलिंग बूथ पर पहुँचे। 

Tags:    

Similar News