Alia Bhatt को क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने किया ट्रोल, कहा- मैं नहीं जानता आप हीरोइन हैं
क्रिकेटर हर्शल गिब्स यह नहीं जानते हैं कि आखिर Alia Bhatt कौन हैं और वो कोई हीरोइन भी हैं? खास बात ये है कि उन्होंने इस बात को ट्विटर करके बताया कि वो आलिया को नहीं जानते हैं;
एंटरटेनमेंट डेस्क: क्रिकेटर हर्शल गिब्स यह नहीं जानते हैं कि आखिर Alia Bhatt कौन हैं और वो कोई हीरोइन भी हैं? खास बात ये है कि उन्होंने इस बात को ट्विटर करके बताया कि वो आलिया को नहीं जानते हैं और उसके बाद आलिया ने भी जवाब दिया और उनके बीच हुई ये बातचीत अब वायरल हो रही है।
पढ़ें...
आलिया सड़क-2 में एक्टिंग साथ देगी फिल्म के गाने भी आवाज ,फाइनल रिकार्डिंग पर चल रहा है काम
कुछ इस अंदाज में फिल्म साइन करने पहुंचे आलिया और रणबीर, देखें ये तस्वीरें
दरअसल, हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट का GIF शेयर किया और उन्हें ये नहीं मालूम था कि आलिया कौन हैं?
अनोखे अंदाज में ट्रोल:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने ट्विटर पर आलिया भट्ट को कुछ अनोखे अंदाज में ट्रोल किया।
दोनों के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार बातचीत काफी वायरल हो रही है। दरअसल गिब्स ने आलिया भट्ट की एक JIF शेयर किया और उन्हें ये नहीं मालूम था कि ये है कौन।
गिब्स की ट्वीट पर आलिया ने जब ट्वीट किया तो जवाब ऐसा है, जिसके बारे में खुद आलिया ने भी नहीं सोचा होगा। उन्होंने आलिया के इस GIF पर लिखा था- 'वो अहसास जब ट्विटर आपका ट्वीट लाइक करता है।'
पढ़ें...
केएल राहुल डेट कर रहें हैं आलिया की दोस्त को, अथिया शेट्टी के साथ भी जुडा है नाम
खतरे में दीपिका, अनुष्का और आलिया का करियर, जल्द होगी इन हसीनाओं की एंट्री
ट्वीट वॉर:
उसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे नहीं पता था कि आप एक एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट, वैसे GIF काफी अच्छा है।' उसके बाद यूजर्स ने भी आलिया भट्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कमेंट करना शुरू कर दिए। इसके बाद आलिया ने हर्शल गिब्स के ट्वीट्स का जवाब दिया।
आलिया ने ट्वीट करते हुए एक और GIF पोस्ट की, जिसमें वो चौके का इशारा कर रही हैं।
इस पर भी हर्शल गिब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्होंने लिखा- 'मैं छक्कों से डील करता हूं मैडम चौकों से नहीं।'
अब हर्शल गिब्स और आलिया भट्टी की बातचीत पर लोग भी काफी आनंद ले रहे हैं और अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।