Anant-Radhika के प्री-वेडिंग का पहला वीडियो आया सामने, फिर जश्न में डूबा बॉलीवुड

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गया है, जिसकी पहली झलक सामने आई है। आइए आपको दिखाते हैं।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-05-31 10:30 IST

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding Videos (Image Credit: Social Media)

Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding Videos: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का सेकंड प्री-वेडिंग फंक्शन 29 मई 2024 को इटली में क्रूज पर शुरू हुआ था। ये सेलिब्रेशन 1 जून तक चलने वाला है। इस फंक्शन में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और रणवीर सिंह तक तमाम सितारे शिरकत कर चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की पहली झलक सामने आई है, जिसमें अंबानी परिवार और पूरा बॉलीवुड एक बार फिर जश्न में डूबा नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो....

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन की पहली झलक (Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding Videos and Photos)

वायरल वीडियो में बैक्सट्रीट बॉयज परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। ग्रुप सफेद ड्रेस में नजर आ रहा है और 'आई वॉना विद यू' गाने पर परफॉर्म करता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहे लोग इस गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बैकस्ट्रीट बॉयज फेमस अमेरिकन बैंड है। इस बैंड में निक कार्टर, होवी डोरो, ब्रायन लिटरेल, एजे मैकलीन और केविन रिचर्डसन जैसे कमाल के परफॉर्मर हैं। बता दें कि 4 दिनों तक क्रूज पर होने वाला ये सेलिब्रेशन इटली से शुरू होकर फ्रांस में खत्म होगा।

आप भी देखिए ये वीडियो-

अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन (Anant Ambani-Radhika Merchant wedding Date and Venue)

हाल ही में, सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र सामने आया था, जिसके अनुसार अनंत-राधिका के शादी के फंक्शन तीन दिन चलने वाले हैं। जी हां! अनंत-राधिका की शादी की डेट भी पक्की हो गई है। बता दें कि ये जोड़ी मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं कपल की शादी की रस्मों की डिटेल भी आ गई हैं। शादी के फंक्शन तीन दिन होंगे। इनमें मेन वेडिंग सेरेमनी 12 जुलाई को शुभ विवाह या वेडिंग फंक्शन के साथ शुरू होगी। मेहमानों का ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक रखा गया है। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा और इसका ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रखा गया है। 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा और ड्रेस कोड 'इंडियन चिक' रहेगा।


शादी में लगेगा सितारों का मेला (Anant Ambani-Radhika Merchant wedding Guest List)

इससे पहले, गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन्स का आयोजन किया गया था। इस फंक्शन्स में दुनियाभर के कई नामी-गिरामी हस्तियों को बुलाया गया था। वहीं, अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड से लेकर विदेशी मेहमान तक शामिल होंगे। उनकी शादी की गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान-सलमान खान, बच्चन परिवार, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, कटरीना कैफ सहित कई सितारों के नाम शामिल हैं।


इसके अलावा बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग, लैरी फिंक, स्टेफेन स्च्वार्ज्मन, बॉब इगेर, इवांका ट्रंप सहित कई विदेशी मेहमान भी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए इंडिया आ सकते हैं।

Tags:    

Similar News