Ananya Panday: कजिन अलाना की शादी में अनन्या पांडे ने डैडी चंकी पांडे संग डांस फ्लोर पर लगाई आग

Ananya Panday Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपनी बहन अलाना की शादी को एंजॉय कर रहीं हैं। फिलहाल बता दें कि 16 मार्च को अलाना अपने बॉयफ्रेंड Ivor McCrae के साथ सात फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं।;

Update:2023-03-17 19:38 IST
Ananya Panday and Chunky Panday (Photo- Social Media)
Ananya Panday Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपनी बहन अलाना की शादी को एंजॉय कर रहीं हैं। फिलहाल बता दें कि 16 मार्च को अलाना अपने बॉयफ्रेंड Ivor McCrae के साथ सात फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं।
अलाना की शादी में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए, जिसकी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से तस्वीरें और विडियोज वायरल हो रहें हैं और साथ ही इंटरनेट पर कुछ नई तस्वीरें और विडियोज भी सामने आ रहें हैं। अब अनन्या का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डांस फ्लोर पर आग लगाते नजर आ रहीं हैं।

डैडी चंकी पांडे संग अनन्या ने लगाया ठुमका

वेडिंग सेरेमनी से अनन्या पांडे के सामने आए डांस वीडियो पर नेटीजेंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहें हैं। वीडियो की बात करें तो उसमें अनन्या अपने कजिन भाई अहान संग 'सात समंदर पार' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहीं होती तभी दोनों के बीच एक्टर चंकी पांडे भी आ जाते हैं और फिर अनन्या और चंकी डांस फ्लोर पर आग लगा देते हैं। अनन्या अपने ठुमके और चंकी पांडे अपने मस्ती भरे डांस से शादी में एक समां ही बांध दिया, वहां मौजूद सभी लोग हूटिंग करते नजर आ रहे हैं।

अलाना की शादी में अनन्या पांडे ने साड़ी पहन दिखाई अपनी दिलकश अदाएं

अनन्या पांडे अपनी कजिन अलाना की शादी फंक्शन में साड़ी पहने हुए नजर आई, जिसमें वह बाला ही खूबसूरत लग रहीं थीं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें खूबसूरत सी साड़ी में वह अपनी दिलकश अदाएं दिखा फैंस को मदहोश कर रहीं थी। वेडिंग सेरेमनी से अनन्या की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जो उनके फैंस का दिल धड़का दे रहीं हैं।

अलाना की मेंहदी में स्मोक करने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं थीं अनन्या

सोशल मीडिया पर अलाना की मेंहदी, संगीत, हल्दी और अब शादी फंक्शन की तस्वीरें छाईं हुईं हैं। वहीं अनन्या भी अपनी बहन की शादी में सज संवर कर पहुंची थीं, उनका मेंहदी से लेकर संगीत और हल्दी हर लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। इन सबके बीच अनन्या पांडे की एक फोटो ने कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोरी थी, जिसे देख उनके फैंस भी शॉक हो गए थे। दरअसल उस फोटो में अनन्या मेंहदी फंक्शन में स्मोक करते हुए नजर आ रहीं थीं। ये फोटो सामने आने के बाद ट्रोलर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया और खूब ट्रोल भी किया।

अनन्या पांडे वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म "लाइगर" में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ विजय देवरकोंडा भी थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वहीं इस दौरान अनन्या और विजय के अफेयर की चर्चा भी होने लगी थी। वहीं एक्ट्रेस अब अपनी अपकमिंग फिल्म "ड्रीम गर्ल 2" को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में दर्शकों को आयुष्मान खुराना संग उनकी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News