Ananya Panday और उनके Boyfriend Walker Blanco में कौन ज्यादा अमीर, यहां जानें
Ananya BF Walker Blanco Net Worth: Ananya Panday हॉलीवुड मॉडल Walker Blanco संग रिलेशनशिप में हैं, चलिए आपको बताते हैं कि अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको में कौन ज्यादा अमीर है।;
Ananya Panday-Walker Blanco Net Worth: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का नाम आज सुबह से इंटरनेट की दुनिया में ट्रेंड कर रहा है और इसकी दो वजहें हैं। पहली अनन्या पांडे का आज जन्मदिन है और दूसरी उनके बॉयफ्रेंड का खुलासा हो चुका है। जी हां! अनन्या पांडे के जन्मदिन पर पता चल चुका है कि एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप करने के बाद किसे डेट कर रहीं हैं। Ananya Panday हॉलीवुड मॉडल Walker Blanco संग रिलेशनशिप में हैं, चलिए आपको बताते हैं कि अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको में कौन ज्यादा अमीर है।
अनन्या पांडे-वॉकर ब्लैंको नेटवर्थ (Walker Blanco Net Worth)
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे हॉलीवुड मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रहीं हैं। वैसे तो अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको की डेटिंग की अफवाहें काफी समय से चल रहीं थीं, क्योंकि दोनों को एक साथ अंबानी पार्टी में देखा गया था, इतना ही नहीं अनन्या पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के नाम के पहले शब्द W का लॉकेट भी कैरी किया हुआ था, जिसके बाद से ही चर्चा होने लगी कि अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको रिलेशनशिप में हैं, वहीं अब अनन्या पांडे के जन्मदिन पर वॉकर ब्लैंको ने सरेआम अपनी लेडी लव को I Love You बोल दिया है, जिसके बाद इनका रिश्ता कन्फर्म हो चुका है।
अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको का रिश्ता कन्फर्म होने के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर कर वॉकर ब्लैंको करते क्या हैं, तो हम आपको बता दें कि वॉकर ब्लैंको एक हॉलीवुड मॉडल हैं, जो अमेरिका के शिकागो के रहने वाले हैं। वॉकर ब्लैंको ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। मॉडल होने के साथ ही वे जामनगर में मौजूद वनतारा में भी कुछ काम करते हैं, क्योंकि उन्हें जानवरों से बहुत लगाव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉकर ब्लैंको की टोटल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपए है, इसके अलावा मुंबई में भी उनका शानदार फ्लैट है और कार कलेक्शन भी कमाल की है।
अनन्या पांडे नेटवर्थ (Ananya Panday Net Worth)
वहीं यदि अनन्या पांडे के बारे में बताएं तो वे बॉलीवुड की दुनिया में एक से एक शानदार फिल्में कर रहीं हैं। जी हां! महज 26 साल की उम्र में वे करोड़ों की मालकिन बन चुकीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या की नेटवर्थ कुल 74 करोड़ रुपए है। यानी कि अनन्या पांडे अपने बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको से कई गुना ज्यादा अमीर हैं।