Ananya Panday Boyfriend: अनन्या पांडे का बॉयफ्रेंड कौन? जन्मदिन पर हुआ खुलासा, वायरल हुआ रोमांटिक पोस्ट

Ananya Panday Boyfriend: Ananya Panday किसे डेट कर रहीं हैं, इसका खुलासा हो चुका है, आइए फिर बताते हैं l;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-30 10:00 IST

Ananya Panday Boyfriend

Ananya Panday Boyfriend Walker Blanco: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे आज यानी कि 30 अक्टूबर को अपना 26वां जन्मदिन (Ananya Panday Birthday) मना रहीं हैं। अनन्या पांडे को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए ढेर सारी प्यार भरी विशेज मिल रहीं हैं। पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनन्या पांडे की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स सभी Ananya Panday को बर्थडे विश कर रहें हैं। इसी बीच आज उनके खास दिन पर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हो गया है, जी हां! Ananya Panday किसे डेट कर रहीं हैं, इसका खुलासा हो चुका है, आइए फिर बताते हैं l

अनन्या पांडे का बॉयफ्रेंड (Who Is Ananya Panday Boyfriend)

अनन्या पांडे बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रहीं थीं, दोनों को पार्टियों और डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किया जाता था, इतना ही नहीं, दोनों साथ में वेकेशन पर भी जाया करते थे, लेकिन कुछ महीनों की डेटिंग की बाद ही खबरें आईं कि इनका ब्रेकअप हो गया है, आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप करने के बाद अनन्या पांडे का दिल फिर कहीं लग चुका है। बीते कई महीनों से खबरें चल रहीं हैं कि Ananya Panday किसी को डेट कर रहीं हैं, लेकिन आज जन्मदिन पर सच सामने आ चुका है कि आखिर अनन्या पांडे डेट किसे कर रहीं हैं, क्योंकि अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस के लिए बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है।


बता दें कि कुछ समय से खबरें चल रहीं थीं कि अनन्या पांडे हॉलीवुड स्टार वॉकर ब्लेंको को डेट कर रहीं हैं, वे वॉकर ब्लेंको के पहले शब्द W का लॉकेट पहने नजर भी आईं थीं, इसके अलावा वॉकर ब्लेंको भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अनन्या की कई बार तारीफ करते हुए दिखे थे, और अब आज जन्मदिन पर वॉकर ब्लेंको ने किस तरह का पोस्ट शेयर किया है, उससे इनके रिश्ते पर पक्की मुहर लग चुकी है।

अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लेंको का पोस्ट (Ananya Panday Boyfriend Post On Her Birthday)

अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लेंको ने इंस्टाग्राम की स्टोरी में अनन्या पांडे की तस्वीर शेयर करते हुए रोमांटिक नोट लिखा। Boyfriend Walker Blanco ने लिखा, "खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की बधाई, तुम बहुत स्पेशल हो, I Love You Annieee।" Walker Blanco के इस पोस्ट के बाद कहीं ना कहीं लोगों को हिंट मिल चुका है कि अनन्या पांडे भले ही कुछ ना कहें, लेकिन वे उनके साथ रिलेशनशिप में हैं।



 


Tags:    

Similar News