AR Rahman-Saira Banu Divorce: एआर रहमान को होगा बड़ा नुकसान, तलाक के बाद पत्नी सायरा को देनी होगी मोटी रकम

AR Rahman-Saira Banu Divorce: एआर रहमान को तलाक के बाद सायरा बानो को एलिमनी के तौर पर बहुत मोटी रकम चुकानी होगी।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-21 14:06 IST

AR Rahman-Saira Banu Divorce

AR Rahman-Saira Banu Divorce: संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं, जी हां! जब से एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो संग तलाक की खबर दी है, देश भर में हल्ला मच गई है, क्योंकि एआर रहमान और सायरा बानो शादी के 29 साल बाद अपने प्यार भरे रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। एआर रहमान और सायरा बानो की तलाक की खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लग गईं हैं, वहीं अब यह भी बात सामने आ रही है कि एआर रहमान को तलाक के बाद सायरा बानो को एलिमनी के तौर पर बहुत मोटी रकम चुकानी होगी।

एआर रहमान की पत्नी को कितनी एलिमनी मिलेगी

एआर रहमान के पास बेशुमार दौलत है, जी हां! उनकी नेटवर्थ तो आपके होश उड़ा देगी। AR Rahman करोड़ों में खेलते हैं, उनका घर भी बेहद आलीशान है, देश के कई शहरों सहित लॉस एंजिलस में भी उनका बंगला है। एक से एक लग्जरी कारें उनके गैराज में मौजूद है। ऐसे में अब फैंस के बीच सवाल ये उठ रहा है कि तलाक के बाद एआर रहमान की पत्नी को कितनी एलिमनी मिलेगी।


सबसे पहले हम आपको बता दें कि एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो मुस्लिम धर्म से बिलॉन्ग करते हैं, ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लिए एलिमनी का नियम अलग है। जी हां! वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सायरा बानो की वकील ने बताया कि अब तक सायरा बानो ने एआर रहमान ने किसी भी तरह की एलिमनी की मांग नहीं की है, दोनों के बीच बात इतनी नहीं बिगड़ी है, दोनों ने अच्छे टर्म्स पर रिश्ते को खत्म किया है। यदि सायरा बानो एआर रहमान से एलिमनी की मांग करेंगी तो उनकी आधी संपत्ति चली जाएगी।

एआर रहमान की टोटल नेटवर्थ

बता दें कि AR Rahman बॉलीवुड इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड सिंगर-कंपोजर हैं, वे सिर्फ एक सॉन्ग के 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और उनसी नेटवर्थ 1728 करोड़ से 2000 करोड़ के आसपास है। वहीं अपनी एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए वे 2 करोड़ तक चार्ज करते हैं।

Tags:    

Similar News