Aryan Khan Drugs Case: उल्लंघन किया तो फिर जायेंगे जेल आर्यन, बेल की 14 शर्तें

Aryan khan drugs case: शुक्रवार को हाई कोर्ट ने अपने आदेश का मुख्य अंश उपलब्ध कराया । इस आदेश में आर्यन खान को जमानत देने के साथ साथ 14 शर्तें लगाई गईं ।;

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-10-30 11:23 IST

आर्यन खान। (Social Media)

Aryan khan drugs case: मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में NCB ने 2 अक्टूबर को सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान (shahrukh khan son Aryan khan ) को गिरफ्तार किया गया था । जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में गुरूवार आखिरकार आर्यन खान को जमानत मिल ही गयी (Bombay high court se mili zamanat) । लेकिन आर्यन खान को 28-29 अक्टूबर की रात जेल में ही बितानी पड़ी क्योंकि बेल के कागजात जेल तक समय पर नहीं पहुंच पाए थे । जिसके बाद आज वो अपने घर जा सकते है।

शुक्रवार को हाई कोर्ट ने अपने आदेश का मुख्य अंश उपलब्ध कराया । इस आदेश में आर्यन खान को जमानत देने के साथ साथ 14 शर्तें लगाई गईं । जिसमें एक का भी उल्लंघन होने पर फिर जेल जाना होगा । आइयें जाने क्या हैं वो शर्ते । जिसे पूरा करने पर ही उन्हें मिलेगी जमानत..

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

आर्यन की बेल की 14 शर्तें (Aryan khan bail ki 14 shart) 

-1 लाख रुपये के बॉन्ड पर आर्यन को मिलेगी बेल ।

-इस तरह के किसी मामले में दोबारा शामिल नहीं होंगे ।

-इस केस को लेकर बयान या टिप्पणी नहीं देंगे ।

-इस केस के किसी भी गवाह से संपर्क नहीं करेंगे ।

-हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच उन्हें NCB दफ्तर जाकर अपनी हाजिरी लगानी होगी ।

-अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में जमा करना होगा ।

-एनडीपीएस के स्पेशल जज की अनुमति के बिना वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे ।

-अभियुक्त गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे ।

-मुंबई से बाहर जाने के लिए जांच अधिकारी को जानकारी देनी होगी ।

-जब तक कोई ज़रूरी कारण न हो, सुनवाई की हर तारीख पर उन्हें उपस्थित होना होगा ।

-जांच के लिए NCB जब भी बुलाएगी उन्हें उपस्थित होना होगा । उपस्थित ना हो पाने पर जांच अधिकारियों को पहले ही सूचना देनी होगी ।

-कोर्ट ने कहा आरोपी इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन करता है एनसीबी उनकी जमानत रद्द करने के लिए सीधे विशेष अदालत में आवेदन करने का हकदार होगा ।

Tags:    

Similar News