आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल 6 अक्टूबर से, ये भारतीय बैंड करेंगे परफॉर्म
नई दिल्ली: आसियान-भारत वार्ता संबंधों की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल' 6 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस साल का थीम है 'शेयर्ड वैल्यूज, कॉमन डेस्टिनी'। म्यूजिक फेस्टिवल का उद्देष्य सांस्कृतिक प्रभावों को बढ़ाना और उनका आदान-प्रदान करना है, जिससे आसियान सदस्य देशों और भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाया जा सके।
इसके अतिरिक्त फेस्टिवल का उद्देश्य संगीत की ताकत का इस्तेमाल कर इन देशों के बीच गहरी समझ, परस्पर समझबूझ और सहिष्णुता को बढ़ावा देना है। भारत सरकार का विदेश मंत्रालय और सहर मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें ...रिलीज से कई सप्ताह पहले से ‘गोलमाल अगेन’ की टिकटों की बुकिंग शुरू
इनमें 5 मशहूर भारतीय बैंड भी शामिल
आसियान-इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल में दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्य देशों के 10 मशहूर बैंड्स के संगीतकारों की उत्साह से भरपूर परफॉर्मेस देख सकेंगे। इस फेस्टिवल में ब्रुनेई दारुसलम, कंबोडिया, म्यांमार, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, लाओ पीडीआर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम के बैंड्स के साथ ही 5 मशहूर भारतीय बैंड भी हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें ...OH! तो यहाँ रिलीज होगी आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार’, जानते हैं आप ?
शंकर-अहसान-लॉय का बैंड भी करेगा परफॉर्म
तीन दिवसीय इस फेस्टिवल में द अगली बैंड (म्यांमार), चेरपेन (मलेशिया), टिम डे कोट्टा (सिंगापुर), एवियल (भारत), पैपॉन लाइव (भारत), कॉन्ग सोथरिथ (कंबोडिया), रेड बैंबू (वियतनाम), लॉ अल्फाल्फा (इंडोनेशिया), बिपुल छेत्री एंड द ट्रैवलिंग बैंड (भारत), द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट (इंडिया), नैम फोन इंडी (लाओ पीडीआर), ए बैंड वंस (ब्रुनेई दारुसलम), एश्यिा7 (थाईलैंड), द रैंसम कलेक्टिव (फिलिपींस), शंकर अहसान लॉय (भारत) परफॉर्मेस देंगे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
...तो बस आइए और लुत्फ उठाइए
सहर इंडिया के फाउंडर डायरेक्टर संजीव भार्गव ने कहा, 'संगीत ऐसा दमदार माध्यम है जो लोगों और कलाकारों को एक साथ लाता है। हमें सबसे पहला आसियान-इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल दिल्ली में पेशकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। इस फेस्टिवल में प्रवेश नि:शुल्क है। तो बस आइए और लुत्फ उठाइए।'
ये भी पढ़ें ...चैट शो में साथ नजर आएंगे विराट-आमिर, शूटिंग के दौरान खुले दोनों के कई राज
ये भारतीय बैंड करेंगे परफॉर्म
फेस्टिवल में द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, एवियल, पैपॉन लाइव, बिपुल छेत्री एंड द ट्रैवलिंग बैंड और शंकर अहसान एंड लॉय जैसे मशहूर भारतीय बैंड परफॉर्मेस देंगे। तीन दिवसीय म्यूजिक फेस्टिवल 'फ्री फॉर पब्लिक' आयोजन है, जहां विभिन्न तबकों से ताल्लुक रखने वाले संगीत के प्रशंसक साथ आकर संगीत का लुत्फ उठा सकते हैं।
आईएएनएस