Atrangi Re : सतरंगी रंग में रंग गई हैं एक्ट्रेस Sara Ali Khan, जानें सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर क्या कहा

एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर सतरंगी रंग में अपनी तस्वीर साझा की। तस्वीर में एक्ट्रेस का क्यूट अंदाज नजर आया।;

Written By :  Priya Singh
Update:2021-12-23 13:31 IST

फोटो साभार : सोशल मीडिया

Atrangi Re: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) से एक तस्वीर के सेट को शेयर किया है। तस्वीर में अभिनेत्री का अतरंगी अंजाद दिखाई दे रहा है। फोटो में सारा को सतरंगी रंग में रंगे हुए देखा जा सकता है। फोटो में सारा अली खान ने सफेद रंग का सूट पहना है। साथ ही उनके हाथों में एक बड़ा - सा थाल है। जिसमें वो अपना चेहरा देख रही हैं। तस्वीर में सारा अपनी फिल्मी किरदार 'रिंकू' की भूमिका में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

रंगों में डूबी नजर आईं अभिनेत्री सारा अली खान

अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों को साझा किया है। पहली तस्वीर में वो सफेद रंग का सिंपल- सा सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ वो अपने हाथ में एक बड़े - से थान को पकड़े हुए हैं, और मुस्कुराकर उस थाल में अपना चेहरा निहार ही हैं। तस्वीर में सारा के इर्द - गिर्द ढेर सारे रंग हवाओं में उड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर की बात करें, तो इस तस्वीर में अभिनेत्री सारा अली खान खुद को रंगों से बचाती हुई नजर आ रही हैं।

यहां पढे एक्ट्रेस सारा अली खान का अतरंगी कैप्शन

दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) बड़े -से थाल से अपने आप को बचा रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर प्यारी - सी मुस्कान को देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा, "अतरंगी लड़की, सतरंगी रंग, कांट वेट फॉर टूमौरो, टू शेयर रिंकू आपके संग।" जी हां, ये सारा अली खान का अतरंगी अंदाज है। सारा इसी अंदाज में दर्शकों को अपने फिल्म और उसके किरदार से परिचय करवाती हैं। अभिनेत्री अपने अपकमिंग फिल्म के रिलीज होने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वो इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। फिल्म के बाकि स्टार कास्ट की तुलना में सारा को इस फिल्म को प्रोमोट करते हुए ज्यादा देखा जा रहा है।

फिल्म में अक्षय कुमार का साइड रोल है फिर भी अहम किरदार है

बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar), साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्ट फेमस निर्देशक आनंद एल राय ने किया है। आनंद को अभिनेत्री सारा अली खान के साथ फिल्म प्रोमोट करते हुए देखा जा रहा है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक साइड हिरो की तरह हैं। हालांकि उनके किरदार की भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी मूलत : लव ट्रैंगल पर आधारित है। बस इस फिल्म में बाकी फिल्मों से इतर लड़की को दो लड़को से प्यार हो जाता है। फिल्म कल यानी कि 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। 

Tags:    

Similar News