Avengers: Endgame के आंसू पोंछ लो मेरे दोस्त, वो फिर लौट के आएंगे !
एवेंजर्स: एंडगेम’ फिल्म कहें या महाकाव्य का अंतिम पैरा। मतलब दुनिया में जहां भी रिलीज हुई भसड मचा दी है। ताबड़तोड़ कमाई लगातार जारी है। लोग टिकट खरीदने के लिए लाइन में अभी भी लगे हैं, और किसी को कोई शिकायत भी नहीं है।;
लखनऊ : एवेंजर्स: एंडगेम’ फिल्म कहें या महाकाव्य का अंतिम पैरा। मतलब दुनिया में जहां भी रिलीज हुई भसड मचा दी है। ताबड़तोड़ कमाई लगातार जारी है। लोग टिकट खरीदने के लिए लाइन में अभी भी लगे हैं, और किसी को कोई शिकायत भी नहीं है।
ये भी देखें : एक राष्ट्रपति जिसे डिनर में पसंद है इंसानी लीवर, दुश्मनों की उतरवा लेता है खाल
जिन्होंने फिल्म देख ली वो अब अगली बार के लिए लाइन में लगे हैं। उन्हें लगता है कि शायद फिर से देखने पर कुछ बदल जाए। कुछ रो रहे हैं, किसी को दुनिया बेगानी लगने लगी है।
मित्रों ज्यादा टेंशन मत लें मार्वलस ने इस दुःख से निकलने का इंतजाम बड़ा जोरदार किया है। हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे समय से आगे निकल आप जान सकते हैं कि अब क्या होगा, या नहीं भी हो सकता है। ??
ये भी देखें :दुल्हे पर चढ़ा Pubg का बुखार, शादी के मंडप में दुल्हन को छोड़ कर दिया कांड