Azaad Trailer: जमीदारों के जुल्म पर आधारित है अमन देवगन और राशा टडानी की फिल्म आजाद ट्रेलर जारी

Azaad Movie Trailer Review: अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म आजाद का ट्रेलर हुआ रिलीज, चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-06 13:45 IST

Ajay Devgn, Aaman Devgn And Rasha Thadani Movie Azaad Trailer Review Image- Social Media)

Azaad Trailer Out: अभिषेक कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म आजाद जिसमें अजय देवगन के साथ उनके भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम आजाद रखा गया है। फिल्म ( Azaad Movie Ajay Devgn) का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया है। चलिए जानते हैं कैसा लगा दर्शकों को आजाद फिल्म का ट्रेलर

अजय देवगन, अमन देवन और राशा थडानी की फिल्म आजाद का ट्रेलर रिव्यू (Ajay Devgn, Aaman Devgn And Rasha Thadani Movie Azaad Trailer Review)-

अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन (Aaman Devgan) तो वहीं अनिल थडानी और रविना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। दोनों की फिल्म का नाम Azaad रखा गया है। जिसमें अजय देवगन और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत एक घोड़े से होती है। जिसका नाम आजाद होता है, जोकि विक्रम सिंह का घोड़ा है, विक्रम सिंह का किरदार अजय देवगन (Ajay Devgn) निभा रहे हैं। अजय देवगन एक ऐसे जबाव का किरदार प्ले कर रहे हैं, जो अंग्रेज जमीदारों के आतंक से भारतवासियों को आजाद कराने की जिम्मेदारी लेते हैं। 

अब उनका घोड़ा आजाद अमन देवगन को मिलता है, जिसपर काबू करना या घुड़सवारी करना इतना आसान नहीं होता है, अमन पूरी कोशिश करते हैं लेकिन अंत में वो आजाद की घुड़सवारी कर लेते हैं। तो वहीं राशा थडानी अमन देवगन के अपोजिट उनकी प्रेमिका के किरदार में हैं। फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों द्वारा अच्छा रिव्यू मिल रहा है। अब देखने लायक होगा कि फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं। 


अमन देवगन, राशा थडानी की फिल्म सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।  इस दिन ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर भी आज ही रिलीज किया गया है। अब देखने लायक होगा कि इन दोनों फिल्मों में से दर्शकों की पहली पसंद कौन-सी फिल्म बनती है। 

Tags:    

Similar News