Badshah Wife : कौन हैं बादशाह की पत्नी जिनको छोड़कर करने जा रहे पाकिस्तीनी एक्ट्रेस से शादी

Badshah Wife: रैपर और सिंगर बादशाह ने सबके सामने किया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज क्या करने जा रहे हैं दूसरी शादी चलिए जानेत हैं कौन है बादशाह की पत्नी

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-18 14:31 IST

Who is Badshah Wife

Badshah Wife : इंडियन रैपर और सिंगर बादशाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। बता दे कि बादशाह का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो दुबई के एक कॉन्सर्ट में नजर आ रहे हैं। जहाँ पर उनकी रिव्यूमर्ड गर्लफ्रेंड और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं। ये पहली बार नहीं हुआ है जब Badshah और Haina Aamir साथ में नजर आए हो। लेकिन इन सबके बीच बादशाह ने हानिया आमिर को सबके सामने गला लिया। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें Hania Aamir ने सबके सामने Badshah को, "यह मेरा खूबसूरत दोस्त है! वह एक बेहतरीन रॉकस्टार है! हीरो है। अब जाकर इन दोनों के रिश्तों पर मुहर लग चुकी हैं। लेकिन आज हम बादशाह की पत्नी के बारे में बात करने जा रहे हैं। 

रैपर और सिंगर बादशाह की पत्नी कौन हैं (Who is Badshah Wife)-

रैपर और सिंगर बादशाह की पत्नी का नाम जैस्मिन मसीह है। जिनके साथ उन्होंने 2012 में विवाह किया था। जैस्मीन मसीह और बादशाह दोनों ही 2020 में एक-दूसरे से अलग हो गए। बादशाह और जैस्मीन मसीह की एक बेटी भी हैं। जिसका नाम जेसीमी है। जिनके साथ हालहि में बादशाह ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद कई लोगों को इसके बारे में पता चला की बादशाह पहले से ही शादीशुदा हैं और इनकी एक बेटी भी है। 

बादशाह ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटव्यू में अपनी पहली शादी के बारे में बात की थी और कहा कि- वे अपनी शादी को नहीं बचा सके क्योंकि यह उनके बच्चे के लिए अस्वस्थ हो गया था। हम दोनों ने सब कुछ करने की कोशिश की। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना कुछ किया जो हमारे पास था। हम अलग हो गए क्योंकि यह हमारे बच्चे के लिए स्वस्थ नहीं था। मैं अपनी बच्ची से अक्सर मिलता हूँ, लेकिन वह लंदन में रहती हैं। 

क्या बादशाह हानिया अमीर के साथ करेंगे दूसरी शादी (Will Badshah Marry Hania Aamir)-

हानिया आमिर और बादशाह का दुबई कॉन्सर्ट से जो वीडियो वायरल हुआ है और जिस तरह से हानिया ने अपनी स्टोरी में बादशाह के बारे में लिखा है। जिसे देखने के बाद हर कोई जानना चाहता है क्या हानिया अमीर और बादशाह एक-दूसरे से शादी करेंगे। इसके बारे में दो Badshah और Hania Aamir ही बता सकते हैं। वैसे अभी तक दोनों ने अपने रिश्तों को सिर्फ दोस्ती का नाम ही दिया है। 

Tags:    

Similar News