'भाभी जी घर पर हैं' और ‘तुझसे है राबता’ पर भी चलने लगा मोदी का प्रचार
महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि '8 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे मैं मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने जानबूझकर बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के मामले में टीवी चैनल और प्रॉडक्शन टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा।;
मुंबई: &टीवी के मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’, और ज़ी टीवी में दिखाए जा रहे ‘तुझसे है राबता’ सीरियल के एक एपिसोड में मोदी का प्रचार किया गया।
ये भी देखें:क्या जमुई लोकसभा में बुझ जाएगा लोजपा का ‘चिराग’
महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि '8 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे मैं मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने जानबूझकर बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के मामले में टीवी चैनल और प्रॉडक्शन टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा।
‘उन्होंने ट्वीट के साथ डेली सोप के एपिसोड की क्लिप भी शेयर की हैं, जिसमें दो सीरियल के दो कैरेक्टर मोदी सरकार की एक योजना के लाभ गिना रहे हैं।
सावंत ने टीवी सीरियल के निर्माताओं को भारतीय जनता पार्टी के प्रचार का आरोपी ठहराया हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस सोमवार को चुनाव आयोग में इस मसले पर प्रॉडक्शन टीम और चैनल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगी।
सावंत का कहना है, कि इस तरह टीवी सीरियल्स के जरिये चुनाव का प्रचार करना आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने लिखा, 'बीजेपी प्रचार के लिए ऐसी राजनीति कर रही हैं, कि स्वयं ही अपना स्तर गिराती जा रही हैं। बीजेपी चुनाव के लिए उल्लंघन की भी चिंता नहीं करती हैं। अब नियम और क़ानून को भी नहीं बख़्शा।
ये भी देखें:उच्चतम न्यायालय का टिकटॉक एप मामले में तत्काल सुनवाई से इनकार
शिकायत
चुनाव आयोग को खुद इसकी जांच करनी चाहिए थी, लेकिन अब हम इसकी आयोग से शिकायत करेंगे।'