Amrapali Dubey: ये किससे नैन-मटक्का कर रहीं हैं भोजपुरी हसीना आम्रपाली, वीडियो देख हो जायेंगे हैरान
Amrapali Dubey Video: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का भोजपुरी पर्दे पर खूब सिक्का चलता है। वह पिछले कई सालों से भोजपुरी की दुनिया में एक्टिव हैं और आज भी उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है।;
Amrapali Dubey Video: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का भोजपुरी पर्दे पर खूब सिक्का चलता है। वह पिछले कई सालों से भोजपुरी की दुनिया में एक्टिव हैं और आज भी उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं। आम्रपाली दुबे की खास बात यह भी है कि इनके साथ फिल्ममेकर्स और एक्टर्स सभी काम करना चाहते हैं। वहीं अब आम्रपाली दुबे का एक वीडियो (Amrapali Dubey Hot Video) सामने आया है, जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं।
आम्रपाली दुबे ने शेयर किया वीडियो
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहती हैं, लेकिन फिर भी हर दूसरे-तीसरे दिन में एक नया पोस्ट जरूर शेयर कर देती हैं। अगर आप आम्रपाली दुबे का इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक करेंगे तो उनकी तस्वीरों से ज्यादा आपको उनके रील देखने को मिलेंगे। जी हां!! वह तस्वीरों से ज्यादा रील शेयर करना पसंद करती हैं। आम्रपाली दुबे के रील सिर्फ भोजपुरी गाने पर ही नहीं होते बल्कि बॉलीवुड गानों पर भी बनाती हैं। अब उन्होंने फिर अपना एक नया वीडियो (Amrapali Dubey Video) शेयर किया है, जिसमें वह नैन मटक्का करते दिख रहीं हैं।
अपने ही गाने पर बनाया रील
आम्रपाली दुबे द्वारा शेयर की गई रील की बात करें तो उसमें वह अपने ही गाने पर नैन मटक्का कर रहीं हैं। जी हां!! आम्रपाली दुबे वीडियो में अपने हालिया रिलीज हुए गाने "गोदानवा" पर बेहद ही कातिलाना एक्सप्रेशन देते दिख रहीं हैं। वीडियो में आम्रपाली दुबे का एक्सप्रेशन आपके दिलों को मचला देगा। फैंस तो आम्रपाली दुबे के इस अंदाज पर फिदा हो चुके हैं।
Also Read
खेसारी लाल यादव के गाने पर भी आम्रपाली दुबे ने उड़ाया गर्दा
आम्रपाली दुबे ने इसके पहले भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खेसारी लाल यादव के गाने "डबल खिड़की" अपना बेहद ही किलर अंदाज दिखाया है। खेसारी के इस गाने कर आम्रपाली दुबे का अंदाज देखते बन रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के भी कई सितारों ने आम्रपाली दुबे के इस वीडियो की तारीफ की है।
आम्रपाली दुबे अपकमिंग फिल्म
भोजपुरी की हसीना आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी कई फिल्मों (Amrapali Dubey Bhojpuri Film) को लेकर चर्चा में हैं, जिनके नाम "फसल" (Fasal Film) और "मंडप" (Mandap Film) है। जहां फिल्म "फसल" में एक किसान और उसके परिवार की कहानी दिखाई जायेगी, वहीं "मंडप" में आम्रपाली दुबे दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ती नजर आएंगी।