Bhojpuri Actress Raksha: देसी छोरी रक्षा गुप्ता का विदेशी अंदाज, लंदन की सड़कों पर लगाया ठुमका, बेकाबू हुए फैंस
Bhojpuri Actress Raksha Gupta: भोजपुरी की खूबसूरत हसीना रक्षा गुप्ता लंदन में खूब एंजॉय भी कर रहीं हैं और इस बात की गवाही उनका ये वायरल हो रहा वीडियो दे रहा है।;
Bhojpuri Actress Raksha Gupta: भोजपुरी की खूबसूरत हसीना रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) इन दिनों लंदन में हैं। रक्षा गुप्ता लंदन में वेकेशन मनाने नहीं, बल्कि अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने के लिए गई हैं। शूटिंग के बहाने ही सही, लेकिन रक्षा गुप्ता लंदन में खूब एंजॉय भी कर रहीं हैं और इस बात की गवाही उनका ये वायरल हो रहा वीडियो दे रहा है।
देसी छोरी रक्षा गुप्ता का विदेशी अंदाज
रक्षा गुप्ता लंदन में हैं और वह पूरी तरह वहीं के रंग में रंग चुकीं हैं। भोजपुरी की इस खूबसूरत हसीना ने सोशल मीडिया पर थोड़ी देर पहले अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका विदेशी अंदाज देखने को मिल रहा है। देसी छोरी का ऐसा हॉट विदेशी अंदाज देख तो आप भी उनपर अपना दिल हार बैठेंगे।
लंदन की सड़कों पर लगाएं जबरदस्त ठुमके
रक्षा गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में रक्षा गुप्ता ने व्हाइट जींस, ग्रीन टॉप के साथ ऑफ व्हाइट कलर का शॉर्ट जैकेट कैरी किया हुआ है। इस लुक में रक्षा गुप्ता बेहद कातिलाना लग रहीं हैं, वहीं वीडियो में वह जिस तरह से ठुमके लगा रहीं हैं, उसे देख तो यकीनन आप घायल हो जायेंगे। जी हां!! रक्षा गुप्ता का यह वीडियो होश उड़ाने वाला है। भोजपुरी की ये हसीना वीडियो में "o my darling" गाने पर लंदन की सड़कों पर बीचों-बीच ठुमके लगा रहीं हैं। रक्षा गुप्ता के इस वीडियो को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।
रक्षा गुप्ता के अंदाज पर फिदा हुए फैंस
अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के इस वीडियो को देख फैंस बेकाबू हो गए हैं, और धड़ल्ले से प्यार बरसा रहें हैं। किसी ने उन्हें खूबसूरत कहा है, तो किसी ने हॉट, इसी तरह लगभग सभी फैंस रक्षा गुप्ता के इस वीडियो की तारीफ कर रहें हैं।
लंदन में इस फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं रक्षा गुप्ता
हम अपने रीडर्स को बताते चलें कि अभिनेत्री रक्षा गुप्ता लंदन में अपनी आने वाली फिल्म "बेवफा" की शूटिंग कर रहीं हैं। रक्षा गुप्ता के साथ इस फिल्म में रितेश पांडे मुख्य किरदार में हैं। वहीं संजय श्रीवास्तव फिल्म का निर्देशन कर रहें हैं।