Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी के बदले तेवर, खेसारी संग लड़ाई कर इस अभिनेता की बाहों में हुईं मशगूल

Bhojpuri Actress Yamini Singh: भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह पिछले कुछ समय से भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारी लाल यादव संग अपनी लड़ाई की वजह से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं।;

Update:2023-09-03 11:50 IST
Bhojpuri Actress Yamini Singh (Photo- Social Media)
Bhojpuri Actress Yamini Singh: भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह पिछले कुछ समय से भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारी लाल यादव संग अपनी लड़ाई की वजह से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। हालांकि पूरी बात क्या है और किस वजह से यामिनी सिंह और खेसारी में लड़ाई हुई इसका सच अभी भी सामने नहीं आया है, लेकिन लड़ाई के बाद, जिस तरह से यामिनी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे, उसे देख तो यही लग रहा था कि बात कुछ बड़ी है, जिसकी वजह से यामिनी और खेसारी की दोस्ती टूटी। फिलहाल बात चाहे जो भी हो, खेसारी लाल यादव संग अनबन होते ही यामिनी सिंह के तेवर कुछ बदले-बदले से लग रहें हैं, जी हां!! आइए आपको बताते हैं कैसे।

इस अभिनेता की बाहों में मशगूल हुईं भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह

भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन खेसारी लाल यादव (Khesari And Yamini Singh Songs) संग बेहद पसंद की जाने लगी थी, जैसे ही दोनों के नए गाने रिलीज होते थे, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी चर्चा होने लग जाती थी, और तो और इनकी सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती थी। जहां एक तरफ कुछ दिनों पहले ही खेसारी लाल यादव का अभिनेत्री काजल राघवानी (Bhojpuri Actress Kajal Raghwani) संग पैचअप हुआ, वहीं दूसरी ओर यामिनी सिंह संग उन्होंने पंगा ले लिया।

फिलहाल खेसारी संग लड़ाई के बाद अभिनेत्री यामिनी सिंह ने तुरंत ही अपनी पार्टी बदल ली। वह अब भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू संग रोमांस फरमाते दिखाई दे रहीं हैं। जी हां!! यामिनी सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रदीप पांडे चिंटू की बाहों में मशगूल दिखीं।

बॉलीवुड के गाने पर रोमांटिक हुए यामिनी और प्रदीप

अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh Hot Video) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में यामिनी सिंह भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू संग इश्क लड़ा रहीं हैं। दोनों एक-दूसरे की बाहों में डूबे नजर आए। इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस इस जोड़ी से प्यार कर बैठे हैं और जमकर प्यार जता रहें हैं। जहां यामिनी सिंह को प्रदीप पांडे चिंटू के साथ देख कुछ लोगों ने इन्हें शादी करने की सलाह दे डाली है, वहीं कुछ लोग उनसे खेसारी लाल यादव को लेकर सवाल करने लगे हैं।

यामिनी सिंह अपकमिंग फिल्म

भोजपुरी बाला यामिनी सिंह (Yamini Singh Film) के काम की बात करें तो वह इन दिनों अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू के साथ ही अपने एक म्यूजिक वीडियो (Yamini Singh Video Songs) की शूटिंग कर रहीं हैं, जो बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। इसके अलावा प्रदीप पांडे चिंटू के साथ उनकी एक फिल्म भी आने वाली है। वहीं साथ ही साथ यामिनी सिंह फिल्म "सरस्वती" में भी दिखाई देंगी।

Tags:    

Similar News