Bhojpuri Film: खेसारी की हीरोइन अब इस अभिनेता के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, यहां पढ़े फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

Yamini Singh Bhojpuri Film: खेसारी लाल यादव संग पर्दे पर रोमांस फरमा चुकीं एक्ट्रेस यामिनी सिंह की नई फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। वैसे तो यामिनी सिंह ज्यादातर खेसारी लाल यादव के साथ ही इश्क लड़ाते नजर आती हैं, लेकिन अब वह अपनी नई फिल्म में खेसारी संग नहीं बल्कि भोजपुरी के इस हैंडसम हंक संग रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगी|;

Update:2023-07-05 15:44 IST
Yamini Singh Bhojpuri Film (Photo- Social Media)
Yamini Singh Bhojpuri Film: खेसारी लाल यादव संग पर्दे पर रोमांस फरमा चुकीं एक्ट्रेस यामिनी सिंह की नई फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। वैसे तो यामिनी सिंह ज्यादातर खेसारी लाल यादव के साथ ही इश्क लड़ाते नजर आती हैं, लेकिन अब वह अपनी नई फिल्म में खेसारी संग नहीं बल्कि भोजपुरी के इस हैंडसम हंक संग रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगी, जिसकी एक झलक भी सामने आ चुकी है।

इस अभिनेता संग रोमांस करेंगी यामिनी सिंह

भोजपुरी हसीना यामिनी सिंह की खूबसूरती और एक्टिंग के बहुत से लोग दीवाने हैं। भोजपुरी गानों में आपने उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस तो देखी ही होगी, जो अभी तक दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं। फिलहाल यामिनी सिंह की नई फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है, जिसमें यामिनी भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय संग नजर आने वाली है।

यामिनी सिंह की फिल्म का नाम

यामिनी सिंह और प्रदीप पांडेय की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का नाम "हिंदुस्तानी" है, जिसकी शूटिंग चल रही है। इस फिल्म को नीलमणि सिंह डायरेक्ट कर रहें हैं जबकि विजय यादव जी प्रोड्यूस कर रहें हैं।

बेहद रोमांटिक है फिल्म की पहली झलक

यामिनी सिंह अपनी इस अपकमिंग फिल्म "हिंदुस्तानी" में प्रदीप पांडेय संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी, वहीं फिल्म की पहली झलक भी सामने आ चुकी है, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में दिख रहें हैं। अभिनेता प्रदीप पांडेय ने यामिनी सिंह को टैग करते हुए फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस खूबसूरत सी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हिंदुस्तानी...शूटिंग चल रही है....जल्द ही आप सबके बीच।"

यामिनी सिंह और प्रदीप पांडेय की सामने आई फोटो की बात करें तो एक ही छाते के नीचे दोनों रोमांटिक पोज देते खड़े हुए हैं। दोनों की इस तस्वीर ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है। खासबात तो यह भी है कि दोनों पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करने जा रहें हैं और इस वजह से दर्शक और अधिक उतावले नजर आ रहें हैं।

Tags:    

Similar News