Bhojpuri Gana: जीजा और साली ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अंकुश राजा का गाना 'सेनुर पर डाका डाले' देखें Video

Bhojpuri Gana: भोजपुरी जगत के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-07-23 06:47 IST

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Bhojpuri Gana: भोजपुरी जगत के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं। अंकुश राजा का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'सेनुर पर डाका डाले' (Senur Par Daka Daale) इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। अभी कुछ ही दिन हुआ है इस गाने को रिलीज हुए लेकिन इस गाने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस गाने को अब तक 15 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है।

यह गाना इन दिनों यूट्यूब (Youtube) पर खूब तहलका मचा रहा है। 'सेनुर पर डाका डाले' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) पर रिलीज किया गया है। अंकुश राजा के मस्ती भरे गाने का क्रेज भोजपुरी प्रेमियों में देखने को मिल रहा है। यह गाना 22 जुलाई 2021 को रिलीज किया गया है। इस गाने को महज एक दिन ही हुआ है लेकिन इस गाने को 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

भोजपुरी गाना 'सेनुर पर डाका डाले' में अंकुश राजा के साथ प्रियंका रेवड़ी (Priyanka Rewri) और प्रियांशू सिंह (Priyansu Singh) जबरदस्त मस्ती करती हुई नजर आ रही है। इन तीनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने में दोनों हीरोइन बेहद हॉट लग रही है। भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में ये एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं और वहीं इस पूरे वीडियो में तीनों का प्यारी सी नोंकझोंक देखने को मिल रह है।

Full View

इस गानें में अकुंश राज जीजा के रोल में नजर आ रहे है तो वहीं अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी साली बनी हुई है जबकि अभिनेत्री प्रियांशु सिंह पत्नी का रोल प्ले कर रही है। यह पूरा भोजपुरी गाना जीजा और साली बर बेस्ड है। भोजपुरी रोमांटिक गाना 'सेनुर पर डाका डाले' में अंकुश राज के साथ गाया है शिल्पी राज ने। जबकि इस गाना के निर्माता है रत्नाकर कुमार और संगीतकार है रौशन सिंह। वहीं गीतकार है गर्दा सियाडीह और डायरेक्टर रवि पंडित। जबकि कोरियोग्राफर रितिक आरा और एडिटर दीपक पंडित।

Tags:    

Similar News